Sidhi news: सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्र अंतर्गत सिहावल परियोजना कार्यालय में परियोजना का कार्यालय खंडहर में तब्दील दिखाई दे रहा है और आसपास पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: लेकिन परियोजना कार्यालय परिसर के सामने आवारा पशुओं का जमावड़ा आखिर क्यों लगा रहता है यह बड़ा सवाल अपने आप में खड़ा हो रहा है।
Sidhi news:आखिर क्यों परियोजना कार्यालय में साफ-सफाई नहीं की गई, मरम्मती करण क्यों नहीं किया गया, उसकी व्यवस्था आखिर क्यों सुदृढ़ नहीं बनाई गई, यह भी अपने आप में बड़ा सवाल बना हुआ है। जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं अपने अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं। आखिर वहीं पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिहावल का कार्यालय बगल में है लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर उक्त कार्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर नहीं पड़ती है। ऐसा लगता है की आंख में पट्टी बांधकर आते हैं और चले जाते हैं अगर ऐसा नहीं तो फिर क्यों अभी तक कार्यालय की व्यवस्था क्यों नहीं सुदृढ़ हो पाई और कार्यालय का मरमती कारण क्यों नहीं हो पाया उक्त मामले पर संबंधित अधिकारी जवाब देने से कतराते नजर आ रहे हैं।
Sidhi news:आखिर अभी तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया जैसे वहां पर पदस्थ परियोजना अधिकारी साफतौर पर जिम्मेदार जनपद कार्यालय को ठहरा रही हैंतो उनकी क्या नैतिक जिम्मेदारी बनती है क्या उनके द्वारा कार्यालय को मरम्मती करण हेतु आगे पत्र दिया गया है या नहीं यह मामला अभी जांच का विषय है की वरिष्ठ कार्यालय में क्या वहां पर जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा पत्र को दिया गया है कि नहीं। उक्त मामले को लेकर के सिहावल मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो वह ह भी कतराते नजर आए फोन उठाना उचित नहीं समझे आखिर में कार्यपालन अधिकारी के भी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं ऐसे ही लचर व्यवस्था जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत होगी मनमानी तरह से और भी कर्मचारी काम करते होंगे यह भी अभी मामला सदेह के घेरे में है कि क्या उनकी नजर इस पर पड़ेगी उसको सुधार कराएंगे या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी।
जनपद कार्यालय की बिल्डिंग है जनपद अधिकारी जिम्मेदारः अनसुईया
Sidhi news: उक्त मामले को लेकर के सिहावल परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजपेई से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा साफ तौर पर यह जवाब दिया गया कि यह जनपद कार्यालय की बिल्डिंग है और इसकी मरम्मती कारण अभी नहीं हो पाई है, इसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार जनपद कार्यालय सिहावल है या वहां के कार्यपालिक अधिकारी हैं।
कब तक में होगी परियोजना कार्यालय की मरमती करण
Sidhi news:बता दें कि यह हालात जब अधिकारीयों के कार्यालय की है तो छोटे कार्यालयों की तो बात ही क्या किया जाए क्योंकि अगर हम बात करें छोटे कार्यालयों की तो अगर वहां पर छोटे कर्मचारी अपने कार्यालय की साफ- सफाई मरम्मती करण यदि नहीं करते तो वरिष्ठ अधिकारी उनके ऊपर कार्यवाही करते हैं लेकिन यह भ्रष्टाचार जब अधिकारियों के ही कार्यालय में हो तब उन पर कार्यवाही कौन करेगा यह अपने आप में बड़ा सवाल क्या छोटे ही कर्मचारी हर बात को लेकर जिम्मेदार हैं बड़े अधिकारियों पर कोई कार्यवाही करेगा यह अपने आप में भी बड़ा सवाल बना हुआ है।