Sidhi news: 10 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
Sidhi news: सीधी जिले की अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ी मे आज शुक्रवार के दिन शाम 4 बजे जमीनी विवाद को लेकर लाठी और डंडे चलने लगे जिसकी वजह से 10 लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है। जिन सभी लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती कर दिया गया है। जहां गंभीर हालत में सभी का इलाज चल रहा है।
Sidhi news: घायल रूपेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जमीन के सीमांकन का कार्य हो चुका था लेकिन फिर भी मेरे परिवार के ही कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। जिस पर हम लोगों ने मना किया तब सामने वाले सात लोगों ने मिलकर हमारे ऊपर हमला कर दिया। बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों से कुल मिलाकर 10 लोग घायल हुए हैं। झगड़े की जानकारी मिलते ही डायल 100 को फोन लगाया गया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइए देते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।
ये लोग हुए घायल
अविनाश मिश्रा
विवेकानंद मिश्रा
रुपेश मिश्रा
भूपेश मिश्रा
राजेश मिश्रा
बृजेश मिश्रा
शुक्रन्द मिश्रा
विनय मिश्रा
रामकुमार मिश्रा
सूर्य प्रताप मिश्रा
Sidhi news: वहीं थाना प्रभारी आमलिया राजेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जमीनी विवाद के चलते मारपीट की घटना हुई है। उससे पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को जाकर समझाइए दी थी। लेकिन दोनों पक्षियों को शांत करने के बाद जब पुलिस वापस आ गई। तब फिर से दोनों पक्षों ने झगड़ा शुरू कर दिया। फिलहाल पहले प्राथमिक उपचार के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है और फिर जांच की जा रही है।