---Advertisement---

Sidhi news:अलमारी में धूल खा रहे लाखों के टैबलेट

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:शिक्षकों ने आज तक नहीं किया उपयोग- विभाग ने खरीदी के लिए दिए थे 10-10 हजार रुपए

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:सरकारी स्कूलों की पढ़ाई को आधुनिक बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए टैबलेट अनिवार्य कर दिया था। करीब दो साल पहले टैबलेट खरीदने के लिए शिक्षकों को 10- 10 हजार रुपए भी दिए गए, लेकिन लाखों के टैबलेट आज तक शिक्षकों के हाथ में नजर नहीं आए। टैबलेट का उपयोग स्कूलों की पढ़ाई में नहीं, बल्कि शिक्षकों के व्यक्तिगत कामों में हो रहा है या फिर वे घर की अलमारी में रखे रखे धूल खा रहे हैं। विभाग अभी तक यह तय ही नहीं कर पाया है कि टैबलेट का स्कूलों में क्या उपयोग करवाया जाए। उधर करीब-करीब आधे शिक्षक अभी भी ऐसे हैं, जिन्होंने विभाग के स्पष्ट निर्देश के बाद भी अभी तक टैबलेट नहीं खरीदा है।

Sidhi news:ऐसे शिक्षकों के खिलाफ न कोईकार्रवाई हुई, न ही उनसे किसी तरह का स्पष्टीकरण मांगा गया।जिले में हजारों है शिक्षक / जानकारों के अनुसार पूरे जिले में हजारों प्राथमिक शिक्षक हैं। अगर मान लिया जाए कि इनमें से 30 से 40 फीसदी लोगों ने टैबलेट खरीदा और विभाग ने उन्हें 10 हजार रुपए दिए तो यह राशि भी लाखों में होती है। यानी विभाग ने टैबलेट के नाम पर ही लाखों रुपए लुटा दिए और उनका उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। अब माध्यमिक शिक्षकों पर टैबलेट खरीदी का दबाव बनाया जा रहा है।एक दिन ही हो पाए दर्शन

Sidhi news: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिले के हजारों शिक्षकों ने टैबलेट तो खरीदे, लेकिन उसके दर्शन एक दिन ही हो पाए। दरअसल शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय जाकर टैबलेट का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य था, इसलिए सभी शिक्षक टैबलेट लेकर न सिर्फ वहां पहुंचे, बल्कि वेरिफिकेशन कराकर एम शिक्षा मित्र एप डाउनलोड भी किया। इसके बाद टैबलेट के दोबारा दर्शन नहीं हो सके।10 हजार रुपए देकर भूला विभाग

Sidhi news: प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 10-10 हजार रुपए दिए थे। शिक्षकों ने पूरी ईमानदारी से इस राशि से टैबलेट तो खरीदे, लेकिन आज तक उनका उपयोग ही नहीं हो पाया। ऐसा लगता है कि शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए लाखों की राशि आवंटित कर स्कूल शिक्षा विभाग खुद भूल गया, तभी तो जिस उद्देश्य से टैबलेट खरीदे गए थे, वह कहीं नजर नहीं आ रहा है। वहीं शिक्षकों के हाथों में टैबलेट भी नजर नहीं आ रहे हैं।

Sidhi news: 4 साल संभालना है, पौने दो साल बीत गएटैबलेट की सुरक्षा की जिम्मेदारी शिक्षकों को ही दी गई है। उन्हें अगले 4 साल तक सुरक्षित रखना होगा। इस बीच यदि टैबलेट बिगड़ता है या चोरी होता है तो शिक्षकों को अपने पैसों से नया टैबलेट खरीदना होगा। चार साल की सुरक्षा की जिम्मेदारी में से पौने दो साल तो टैबलेट को बिना चलाए ही बीत गए। इस सत्र में इसका उपयोग शुरू हो पाएगा, यह भी संभव नहीं है, यानी अगले 4 माह और टैबलेट शिक्षकों के घर की शोभा बढ़ाएगा।

फरवरी 2023 में जारी हुआ था फरमान

Sidhi news:टैबलेट खरीदी के लिए शिक्षा विभाग ने फरवरी 2023 में फरमान जारी किया था। इस फरमान के साथ निर्देश भी रहे कि जिन शिक्षकों द्वारा टैबलेट नहीं खरीदा जाएगा, उनका वेतन रोक दिया जाएगा। इसी डर से आधे से ज्यादा शिक्षकों ने अपने पैसे लगाकर टैबलेट खरीदा। हालांकि सभी को 10-10 हजार रुपए का भुगतान मार्च माह तक कर दिया गया था, लेकिन जिन्होंने निर्देश के बाद भी टैबलेट नहीं खरीदा, उनकेखिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment