---Advertisement---

sidhi news:चकड़ौर से ककरहा टोला की सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बिना डब्ल्यूबीएम किये संविदाकार लगा रहा डामर का लेप, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

Sidhi news:एक तरफ जहां सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कों का निर्माण कर गांवो की दशा सुधारने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। इन दिनों पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों को आखिर किसका संरक्षण मिला है, जो करोड़ों के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं, इनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि इनके घटिया निर्माण की शिकायत करने के बावजूद इनको जरा भी कार्यवाही का खौफ नहीं है यही वजह है कि कुछ ठेकेदार अपने मनमाफिक से पीडब्ल्यूडी में काम कर रहे हैं, जिसके कारण घटिया निर्माण का सिलसिला रुक नहीं रहा है। लिहाजा ये एक दिन में खत्म करने वाली समस्या नहीं है, इन्हें राजनीतिक या अधिकारियों का संरक्षण मिला है, शायद इसी वजह से ये बढ़ते बड़े जनहित के प्रोजेक्ट पर भी अपनी दाल गलाने में भी नहीं चूकते।

Sidhi news:हालाकि देश एवं प्रदेश में इस तरह के घटिया निर्माण के चलते बड़ी दुर्घटना देखने और सुनने को मिलती है, लेकिन उस घटनाओं के बाद केवल संवेदनाएं व्यक्त की जाती है, अगर कोई बड़ी कार्यवाही हो दोषियों के खिलाफ तो शायद ऐसी गुस्ताखी दोबारा ठेकेदार या अधिकारी ना कर पाए, लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और भ्रष्टाचारियों और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जाती है लेकिन जमीनी हालात किसी से छिपी हुई नहीं है। ऐसे ही निर्माण की चर्चा इन दिनो जोरो पर है। बताया गया कि रामपुर नैकिन तहसील अन्तर्गत चकड़ौर से ककरहा टोला तक 2.600 किमी की सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाई जा रही है। इस सड़क में संविदाकार द्वारा बिना डब्ल्यूबीएम किये ही ऊपर से डामर का लेप लगाया जा रहा है अब यह लेप वाली सड़क कितने दिन चलती है यह तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ही बता सकते है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों से बात करने की कोशिष की गई तो फोन रिसीव नहीं किया गया।

Sidhi news:ग्रामीणों ने जताई थी आपत्ति / चकड़ौर से ककरहा टोला तक 2.600 किमी सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद येका कहना है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क बनाई जा रही है लेकिन पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एवं जिम्मेदार अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का ध्यान नही दिया गया और बिना डब्ल्यूबीएम किये डामर का जब लेप लगाया जा रहा है तो इसकी भी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ व जिम्मेदारों को है लेकिन किसी भी प्रकार की रोंक-टोंक नहीं की जा रही है।

घटिया सड़क निर्माण में एसडीओ की भूमिका संदिग्ध

Sidhi news:रामपुर नैकिन तहसील के चकड़ौर से ककरहा टोला तक 2.600 किमी की सड़क 1 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से बनाई गई है उक्त कार्य में संविदाकार द्वारा बिना डब्ल्यूबीएम किये ही डामर का लेप लगाया जा रहा है। ठेकेदार के इस पूरे फर्जीवाड़े में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सतेन्द्रधर बागरी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि संविदाकार द्वारा कमीशन लेकर ये अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment