---Advertisement---

Sidhi news: मोहल्लों व चौराहों में खुली डीपी व जर्जर केबिल से बना रहता है हादसों का खतरा

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: सार्वजनिक स्थलों में ट्रांसफार्मर की खुली डीपी से हादसे को आमंत्रण

संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: सीधी शहर के सार्वजनिक स्थलों, विभिन्न चौराहों व मुहल्लों के गलियों में सडक़ से सटाकर लगाए गए ट्रांसफार्मर की खुली डीपी व जमीन में लटकी जर्जर केविल हादसे को आमंत्रण दे रही है। बारिश के मौसम में खुली डीपी व जर्जर केविल के कारण आस-पास की जमीन व बाड़ी आदि में करंट उतर रहा है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके जिमेदार अधिकारियों द्वारा इन्हें व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। बीते दिनों शहर के वार्ड क्रमांक-10 में जायसवाल कॉलोनी के प्रवेश मार्ग में सडक़ से सटाकर लगाए गए ट्रांसफार्मर की खुली डीपी व जर्जर केविल के कारण जीआई तार की बाड़ी में करंट उतर आया था, जिसके कारण बाड़ी का तार हीटर के क्कायल की तरह लाल हो गया था। शहर के बाजार क्षेत्र में कई ऐसे स्पॉट हैं, जहां ट्रांसफार्मर के नीचे फुटपाथी दुकानें सज रही हैं। यहां दुकान लगाने वाले व्यापारी कहते हैं कि रोजी रोटी के लिए वह खतरा मोल ले रहे हैं, क्योंकि उनके लिए बाजार क्षेत्र में कोई व्यवस्थित स्थान नहीं है। सड़क के किनारे ही फुटपाथ पर दुकान लगाना मजबूरीहै। इधर जिमेदार अधिकारी भी ट्रांसफार्मर के आस-पास के क्षेत्र को बैरीकेटिंग से सुरक्षित नहीं कर रहे हैं, लिहाजा लापरवाही का दौर जारी है।

आदिवासी बस्ती का भी यही हाल 

Sidhi news: सीधी शहर के कॉलेज स्टेडियम मार्ग में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के पहले आदिवासी बस्ती के पास भी कुछ इसी तरह की स्थिति है। यहां भी जमीन से महज3 फिट की उंचाई पर ट्रांसफार्मर की डीपी लगी है, जो खुली पड़ी है, वहीं केविल का मकडजाल जमीन तक फैला है, इससे भी हादसे का खतरा बना हुआ है।

Sidhi news: जायसवाल कॉलोनी मार्ग । शहर के वार्ड क्रमांक-10 जायसवाल कॉलोनी मार्ग में सडक़ से सटाकर लगे ट्रांसफार्मर की खुली डीपी व जमीन में लटकती जर्जर केबिल हादसे को आमंत्रण देरही है। विगत दिनों तार की बाड़ी में करंट उतर गया था, जिससे तारहीटर के क्वायल की तरह लाल हो गए थे।

खुले तारों का मकड़जाल, ऊंचाई महज तीन फिट

Sidhi news: शहर के सार्वजनिक स्थलों, मुहल्लों के गलियों व बाजार क्षेत्र में जहां भी ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, उनकी डीपी महज तीन से चार फिट की ऊंचाई पर है। वहीं केविल का मकडजाल है और जमीन पर लटक रही हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में करंट फैलने का खतरा बना रहता है। साथ ही बच्चों के भी पहुंच में रहने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

यहां है गंभीर समस्या

Sidhi news: सोनांचल बस स्टैण्ड / सीधी शहर के सोनांचल बस स्टैंड के सामने लगे बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे फल, पान के पत्ते, चाट- फुलकी की दुकान संचालित हो रही है। फाल्ट होने पर ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके बाद भी न तो जिमेदारों के द्वारा यहां पर सुरक्षा के इंतजाम किये गए और न ही व्यापारी ही इस स्थान को छोडने के लिए तैयार हैं। कॉलेज स्टेडियम मार्ग / शहर के गांधी चौक में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे, सब्जी, मोची सहित अन्य फुटपाथी दुकानें संचालित हो रही हैं। यहां पर तारों का मकडजाल है। हादसे का खतरा बना रहता है। लेकिन यह बाजार का सबसे अधिक भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण फुटपाथी व्यापारियों के हिसाब से कारोबार के लिए उचित स्थल माना जा रहा है, इसलिए वह खतरा मोललेकर व्यापार कर रहे हैं। गांधी चौक से सब्जी मंडी मार्ग/ शहर के गांधी चौक से संजीवनी पालिका बाजार मार्ग में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के नीचे फुटपाथी व्यापारियों का कब्जा है। वह बेफिक्र होकर अपना कारोबार कर रहे हैं। सब्जी व्यापारी सहित अन्य फुटपाथी व्यापारी अपनी दुकान सजा रहे हैं। यह मार्ग शहर का काफी व्यस्तम मार्ग है, जहां पूरे दिन भीड़ रहती है, जिससे खतरा ज्यादा बना रहता है।

Sidhi news: वर्मा कॉलोनी मार्ग शहर के वार्ड क्रमाक 10 वर्मा कॉलोनी मार्ग में शासकीय माध्यमिक शाला खन्नौधा की बाउंड्री से सटाकर लगाया गया ट्रांसफार्मर भी कॉलोनी के प्रवेश मार्ग से सटा है। यहां भी खुली डीपी व जर्जर केविल का मकडजाल है। स्कूल बच्चों का यहां से आवागमन होता है, जिससे हादसे का खतरा बना है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment