Sidhi news : धोरबंधा गाँव मे दो महीनों से जला है ट्रांसफार्मर, बच्चों को पढ़ाई करने के साथ ग्रामीणों को हो रही समस्याएं
बिहारी लाल भुईमाड़
Sidhi news : सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के ग्राम पंचायत केशलार के वनांचल क्षेत्र धोरबंधा गाँव में जायसवाल मोहल्ले में पिछले दो महीनों से जल चुका ट्रांसफार्मर ग्रामीणों के जीवन को संकट में डाल चुका है। डेढ दर्जन से ज्यादा इस ट्रांसफार्मर से कनेक्शन है। यहां के लोग बिजली की सुविधा से वंचित हैं, जिसके कारण उनकी दैनिक दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है।
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है; वे रात को पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनके भविष्य पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। गाँव में बिजली न होने से पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। पंप नहीं चलने के कारण ग्रामीणों को मैनुअल तरीके से पानी लाना पड़ रहा है, जो समय और श्रम दोनों की बर्बादी है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से संपर्क किया है, परंतु कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
इस स्थिति ने गाँव के लोगों में असंतोष और निराशा की भावना पैदा कर दी है। यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर का मरम्मत नहीं किया गया, तो यह संकट और भी गंभीर रूप धारण कर सकता है। अतः ग्रमीणों ने जल्द से जल्द ट्रासफार्मर लगवाने की मांग की है।