Sidhi news:जल, जंगल व जमीन के लिए जीवन समर्पित करने वाले आदिवासी समाज प्रकृति के सच्चे उपासक एवं रक्षक हैं।
Sidhi news:उक्त विचार सीडब्लूसी सदस्य व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज ग्राम मलवारी, सलैहा में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति की जिला इकाई सीधी-सिंगरौली के तत्वावधान में आयोजित रंगपंचमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। श्री पटेल ने आगे कहा कि प्रदेश व देश की हुकूमतें तानाशाही व बलपूर्वक तरीके से भोले भाले आदिवासियों को उनके मिले अधिकारों को छीनने का कार्य कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने आदिवासी को पांच एकड़ का भूमि पट्टा प्रदान किया था, लेकिन वर्तमान सरकार उसे छिनने का कार्य कर रही है।
Sidhi news:इससे आज आदिवासियों के बच्चे व उनके परिवारों पर बुरा असर पड़ रहा है। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए जन जागरण का कार्य कर रहे है। श्री पटेल ने आगे कहा कि आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा से दूर करने का कार्य किया जा रहा है। मेरे पूज्य पिताजी स्व. इंद्रजीत कुमार स्कूल शिक्षा मंत्री रहते हुए गांव-गांव व टोले मजरे में स्कूल खोलने का कार्य किया। जिससे गरीब वर्ग के बच्चे भी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े किंतु भाजपा की सरकार ने स्कूलों को बंद करने का कार्य किया। अभी तक प्रदेश में करीब 40 हजार सरकारी स्कूलों को बंद किया जा चुका है। शिक्षित होकर ही बच्चे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं किंतु अब भाजपा सरकार ने शिक्षा एवं रोजगार दोनों से ही बच्चों को दूर कर दिया है। श्री पटेल ने कहा की कार्यक्रम में जिस प्रकार तख्ती लगाकर सचेत किया है कि नशा करके यहां नहीं आए यह बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने आव्हान किया कि ऐसी ही पहल आदिवासी समाज की माताएं बहने अपने घरों में भी करें। जिससे कि नशे में कोई भी उनके घर में नहीं आए। इससे नशाखोरी को दूर किया जा सकेगा।
Sidhi news:क्योंकि नशे की लत की।से अनेकों परिवार उजड़ गए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार आदिवासियों के जंगल को काटने में लगी है। विधायक एवं मंत्री जंगल की अवैध कटाई करवा रहे है। आदिवासियों के द्वारा इसका विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित करने के साथ उन पर मुकदमे कायम किए जा रहे हैं। नदियां जो 12 माह बहती थी, वह भी गर्मी में अब सूखने लगी है। इसका कारण रेत का अवैध उत्खनन है। रेत माफिया द्वारा सरकार के संरक्षण में नदियों में बड़ी-बड़ी मशीन उतार कर रेत का अवैध खनन व परिवहन कर रहे हैं। इससे नदियों में पानी नहीं रह रहा है। इस अवसर पर श्री पटेल ने उपस्थित सभी को रंगों के पावन पर्व रंग पंचमी, धूर पंचमी, सृष्टि दिवस की बधाई देकर टेसू के प्राकृतिक रंग लगाकर रंग पंचमी का त्यौहार मनाकर सभी के उज्जवल भविष्य कामना की.
इनकी रही उपस्थिति
Sidhi news:उक्त कार्यक्रम में कुसमी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती सिंह, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम, आदिवासी जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तिलक राज सिंह डालापीपर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, कांग्रेस नेता अजीत सिंह सोनवर्षा, राम लल्लू, चित्रभान सिंह कोर्चे, कमलभान सिंह कुशरो, बसंत राज सिंह कुशरो, नागेंद्र सिंह कुशरो, आनंद बहादुर सिंह कुशरो, अशोक सिंह कुशरो सहित बड़ी संख्या में सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, छत्तीसगढ़ प्रांत के मुनेंद्रगढ़, चिरमिरी के सैकड़ो आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित थे। आरंभ में आदिवासी गोंडी समाज के लोक देवता बड़ा देव की पूजा अर्चना कर नमन वंदन किया।