---Advertisement---

Sidhi news:सीधी प्रीमियर लीग में सीएचए का रहा कब्जा

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच सीएचए सीधी और डीसीए सीधी के बीच खेला गया। इस मैच में मुख्य अतिथि सीधी प्रीमियर लीग के संरक्षक लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा अध्यक्षता सीधी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष डॉ. अनूप मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, इंजीनियर आरबी सिंह, कमल कामदार, संतोष आहूजा, राजेंद्र सिंह, विवेक सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, प्रमोद द्विवेदी, आनंद परियानी, उपेंद्र सिंह रहे।

Sidhi news:इस मैच में सीधी डीसीए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 35 ओवरों में 185 रन बनाए। डीसीए सीधी की तरफ से आयुष्मान द्विवेदी ने 36 रन हर्षित नारायण ने 28 रन बनाए एवं सीएचए सीधी की तरफ नारायण ने तीन विकेटरोशन और आकाश ने दो-दो विकेट लिएए सीएचए सीधी ने इस मैच को निर्धारित 30 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया सीएचए सीधी की तरह से लखन पटेल ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 115 रन 99 बॉल पर बनाएं और इस मैच के मैन ऑफ द मैच लखन पटेल रहे। इस मैच के अंपायर सत्यराज सिंह व कुश पाण्डेय रहे। जीती हुईं टीम को 35 हजार रुपयों और एक शानदार ट्रॉफी दिया गया। इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज रुद्राक्ष रहे एवं बेस्ट बॉलर प्रभासू एवं बेस्ट बैट्समैन अंशुमान रहे। जीती हुई टीम को लोकसभा सांसद द्वारा बधाई दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सीधी जिले में होते रहा करें ताकि हमारे सीधी जिले से भी प्रतिभाएं निकले और सीधी जिले से बहुत सारे क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में सीधी जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment