Smart meter: फिर तेज हुआ स्मार्ट मीटर का विरोध
Smart meter: जबलपुर में बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगने के बाद बेतहाशा बिल वृद्धि से परेशान है। सूपताल बिजली कार्यालय में कांग्रेसियों के साथ घेराव कर विरोध दर्ज कराने पहुंचे क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि जबसे घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं तबसे बिजली का बिल 500 रु से बढ़कर सीधे 5000 से 8000 रु पहुंच गया है।
कांग्रेस ने गढा क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर मोर्चा खोला है। नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा है कि स्मार्ट मीटर लूट का जरिया बन गया है। यदि इसे नहीं रोका गया तो कांग्रेस पार्टी का आंदोलन इससे भी उग्र होगा।
कांग्रेस ने लोगों से अपील की है कि यदि मोंटी कार्लो कंपनी के कर्मचारी घरों में आकर जबरन मीटर थोपने की कोशिश करे तो नए मीटर न लगने दें और तत्काल इसकी सूचना अपने क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी को दे। कांग्रेस पार्टी आपके समर्थन में खड़ी होगी।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और क्षेत्रीयजनो की मौजूदगी रही।
इसे भी पढ़े :-
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb