sold to a eunuch: छतरपुर में अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र में ईशानगर के रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिक बच्चे को 3 लोगों ने बहला फुसलाकर किन्नरों के यहां बेचने का मामला सामने आया हैं।
sold to a eunuch: यहाँ ईशानगर के रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़के को गांव के ही रमेश रैकवार और रामपुर गांव के धनीराम कुशवाहा बहला फुसलाकर पहले छतरपुर ले गए। उसके बाद उसे रमेश रैकवार ने अपने लड़के मगन रैकवार को साथ लेकर हरपालपुर लाली किन्नर के यहां छोड़कर आ गए।
20 दिन से लापता नाबालिक की खोजबीन परिजन अपने स्तर से कर रहे थे इसी दौरान परिजनों को फोन लगाकर नाबालिक ने स्वयं के हरपालपुर होने की बात बताई। इसके बाद परिजनों ने जाकर नाबालिक को किन्नरों के कब्जे से मुक्त कराया।
sold to a eunuch: 27 तारीख को पीड़ित एवं पीड़ित के पिता ने थाने पहुंचकर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरे मामले में आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नाबालिक लड़के के आस पास चार-पांच अन्य बच्चे किन्नर के पास मौजूद थे जिनको वह दवाइयां और इंजेक्शन लगाया करती थी।
इसे भी पढ़े :-Dindori crime:56 साल के व्यक्ति की चाकू मारकर हुई हत्या
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb