Umaria News: माई भारत के द्वारा आयोजित हुआ खेल, ग्राम पंचायत गोरिया में हुआ आयोजन
उमरिया तपस गुप्ता
Umaria News: नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (माई भारत ) द्वारा आज विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत गोरिया में नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह जी के मार्गदर्शन पर किया गया है।
Umaria News: जिलाधिकारी आदित्य सिंह ने युवाओं को खेल और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल चरित्र निर्माण में सहायक होती हैं, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करती हैं, जो उनके जीवन में सफलता आधार बनती हैं।
Umaria News: आज विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मेडल और पुरस्कार जीते। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरेश प्रजापति ने कहा कि फिटनेस की दिनचर्या हमें रोगों से बचाती है और स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देते है इसलिए खेलों को दिनचर्या में अपनाना भी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।
Umaria News: इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरेश प्रजापति, राज सेन, राहुल सिंह, देवेंद्र सिंह, अधिकार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह ,प्रताप सिंह, अभिसंसा सिंह, मधु काछी , अंकिता सिंह, सतेंद्र सिंह सिवानी सिंह, सीमा ,नगीना वा सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित रहे है।