---Advertisement---

Umaria News: सीटी स्कैन सेंटर में कार्यरत युवती की संदिग्ध मौत, अस्पताल परिसर में परिजनों का हंगामा

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: सीटी स्कैन सेंटर में कार्यरत युवती की संदिग्ध मौत, अस्पताल परिसर में परिजनों का हंगामा

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

जिला अस्पताल उमरिया के सीटी स्कैन सेंटर में कार्यरत 25 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान सुभांगी सिंह निवासी उमरिया के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी द्वारा संचालित सीटी स्कैन यूनिट में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थी।

घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जब सुभांगी सिंह को उसके परिजन बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली, अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। गम और गुस्से के मिले-जुले माहौल में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

परिजनों का कहना है कि सुभांगी पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। हालांकि, इस बात की पुष्टि अब तक किसी आधिकारिक स्रोत से नहीं हुई है। परिजनों ने संदेह जताया है कि उसकी मौत स्वाभाविक नहीं है और पूरी घटना गहरे संदेह के घेरे में है।

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी अमर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मरचुरी में सुरक्षित रखवाया है।

चौकी प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि युवती की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक किसी प्रकार की सुसाइड नोट या स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं, जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो सके। उन्होंने आगे कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस पूरे घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं क्या सुभांगी सिंह की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है? क्या काम के दबाव या व्यक्तिगत कारणों से उसने यह कदम उठाया, या मामला किसी साजिश का हिस्सा है?

फिलहाल, उमरिया पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य मामले की सच्चाई सामने लाने में मदद करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment