Bandhavgarh News: मानपुर बफर में तेंदुए की संदिग्ध मौत, संघर्ष का अंदेशा
उमरिया तपस गुप्ता
Bandhavgarh News: परिक्षेत्र मानपुर बफर की माला बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 349 में वन विभाग की गश्ती टीम को एक मृत तेंदुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। प्राथमिक जांच के लिए डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर की मदद ली गई।
Bandhavgarh News: जांच के दौरान अधिकारियों को पास के नाले के आसपास तेंदुए और बाघ के पगमार्क (पंजों के निशान) मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए की मौत किसी दूसरे मांसाहारी वन्यजीव के साथ संघर्ष के कारण हुई होगी। हालांकि, अंधेरा होने की वजह से मौके पर पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका।
Bandhavgarh News: वन विभाग ने बताया कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा, जिसके बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, अधिकारियों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
Bandhavgarh News: इस घटना ने वन्यजीवों के बीच आपसी संघर्ष और जंगलों में उनकी स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वन विभाग ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।