sidhi news:मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में 15 अक्टूबर को शिक्षकों की समस्याओं एवं विद्यार्थियों के हित में जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीधी को ज्ञापन सौंपा गया।
संवाददाता -:अविनय शुक्ला (7723041705)
sidhi news:जिसमें जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक, शिक्षकों के मंहगाई, क्रमोन्नति, रियर्स, सेवानिवृत्ति शिक्षकों के स्वत्वों का भुगतान, गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न शिक्षकों को मूल संस्था में उपस्थित कराने, जनशिक्षक जिनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी हो चुकी है।
sidhi news:मूल संस्था में पदांकन प्राचार्यों को भी दो कालखंड अध्यापन सहित कई बिंदुओं शामिल रहे। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से शिक्षक बद्री प्रसाद तिवारी, एनसीआईबी अर्पणा मिश्रा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह नाटिया, अशोक कुमार मिश्रा, शिव बहादुर सिंह प्राचार्य कठौली, प्रदीप सिंह, कविता मिश्रा, किरण सेन, अखिलेश सिंह, मुस्ताक अहमद कादरी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।