सरैया टोला में दो बाघों की आमद से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे पनपथा गांव के सरैया टोला में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब रहवासी क्षेत्र में एक नहीं बल्कि दो बाघों को घूमते हुए देखा गया। अचानक बाघों के बस्ती की ओर बढ़ने से लोग डर के मारे घरों में दुबक गए और गांव में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों बाघ गांव के ही गेन्दिया सिंह के मवेशी पर हमला करने के बाद बस्ती की तरफ आ गए थे। बाघों ने मवेशी का शिकार कर उसे निवाला बनाया और शिकार के दौरान ही रहवासी क्षेत्र तक पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बर्तनों की खड़खड़ाहट व तेज आवाज़ें करके बाघों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ देर तक पूरे टोले में भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही।
सूचना मिलते ही वन विभाग और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। टीम ने आसपास के इलाके में सघन पेट्रोलिंग शुरू की और बाघों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाने की तैयारी की है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पनपथा क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है, जहां अक्सर बाघ शिकार की तलाश में जंगल से बाहर निकल आते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने, अकेले बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध हरकत की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है।
गांव के लोगों में फिलहाल डर का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बाघों की आमद के बाद से शाम होते ही सन्नाटा छा जाता है और लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। कई परिवारों ने अपने मवेशियों को सुरक्षा के लिए घरों के भीतर बांध लिया है।
वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और रात में विशेष निगरानी की जा रही है ताकि बाघों की हरकतों पर नियंत्रण रखा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग बाघों की दोबारा आमद से चिंतित हैं।
