घर में आग लगाकर की थी बहू ने आत्महत्या, कार्यवाही नहीं हुई तो परिजनों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
Crime : उमरिया जिले के घोघरी ग्राम में एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। जहां उसके परिजनों ने उसे आत्महत्या का रूप दिया था और पुलिस को इस सब की सूचना दी थी। यह घटना 16 सितंबर को हुई थी।
Crime : जहां उसके बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों ने इसे हत्या बताया था और दहेज से प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या करना पुलिस को उल्लेख किया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर रामकिशोर गौतम ससुर,सास निर्मला गौतम, पति श्रीकांत गौतम,ननद रजनी एवं नंदोई खेमराज को आरोपी बनाया था। जहां पुलिस पूरे मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और विवेचना कर रही है लेकिन मैके पक्ष वालों ने यह कहा है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
Crime : वहीं पूरे मामले को लेकर उमरिया कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा है और कार्रवाई की मांग की है। जहां मृतिका के मायके पक्ष वाले लोगों ने बताया है कि मेरी बेटी का नाम शालिनी गौतम था जिसकी आग लगने की वजह से मौत हुई थी।