---Advertisement---

Umaria News: भ्रष्टाचार के भेट चढ़ रही है पाली नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 5 की सड़क 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: भ्रष्टाचार के भेट चढ़ रही है पाली नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 5 की सड़क 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: किसी भी जिले के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उसका काफी योगदान होता है जहां उमरिया जिले में विकास के लिए एक बार फिर से इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नए-नए कार्य होना शुरू हो गए हैं। उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत की है जहां नगर पालिका के पाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में लगभग 1.5 करोड़ रुपए के लगात से सड़क बन रही है जिसे देखकर ही आप भौचक्का रह जाएंगे।

लगभग 1.5 करोड़ की लागत से हो रहा है सड़क का निर्माण

Umaria News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत 1.5 करोड़ की लागत से एक सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है जिसे देखकर आप उसके बनने का अंदाजा लगा सकते हैं। यह सड़क इन दिनों काफी सुर्खियों में है क्योंकि इस सड़क में ऐसे पदार्थ से निर्माण कार्य हो रहा है जिनका उपयोग नहीं होना चाहिए था लेकिन फिर भी अधिकारी कर्मचारी मोटे मुनाफे के लिए इस प्रकार की चीजों का उपयोग करते हैं। आपको बतादे की मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजनान्तर्गत वार्ड 5 में प्रभा मोटर गैरिज से तहसील कार्यालय तक सी०सी०रोड का निर्माण हो रहा है।

क्रेशर डस्ट का हो रहा है उपयोग

Umaria News: लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी इस सड़क में क्रेशर डस्ट का उपयोग हो रहा है यहां रेत का उपयोग दिखावे के लिए हो रहा है। जिसकी वजह से इसे गुणवत्ता विभिन्न कार्य को लेकर लोगों ने इसकी मौखिक शिकायत भी की लेकिन शिकायत करने के बाद भी अभी ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा उस पर सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है। डस्ट की वजह से सड़क कमजोर बन रही है और कुछ दिनों में फटना व उखाड़ना चालू हो जाएगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

नहीं हो रहा है वाइब्रेटर का उपयोग

Umaria News: इतना ही नहीं सड़क कुछ दूर बन कर तैयार हो गई है लेकिन उसमें वाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया गया है । बताया जाता है कि जब कोई भी गिट्टी वाला कार्य होता है तो वाइब्रेटर का उपयोग करना चाहिए ताकि उसे अच्छे से एक दूसरे की पकड़ मिल सके। लेकिन वाइब्रेटर का उपयोग यहां बिल्कुल भी नहीं किया जाता है।

सड़कों से निकलने लगी है गिट्टी

Umaria News: भ्रष्टाचार का यह रूप आपने कभी न देखा होगा एक तरफ सड़क बन रही है तो दूसरी तरफ सड़कों के किनारे से गिट्टी निकलने लगी है यह गुणवत्ता विहीन कार्य को दर्शाता है। इस कार्य पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया अलग-अलग से दी है और इसे सुधार करने की मांग की है। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

वही इस संबंध में ज्वाइंट डायरेक्टर शहडोल आर एस माण्डलोई से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment