Umaria News: बिना सूचना नौकरी से हटाया गया श्रमिक न्याय की देख रहा राह
उमरिया तपस गुप्ता
Umaria News: जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत गृह (सं.गां.ता.वि.गृ) में कार्यरत एक श्रमिक ने रोजगार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम पंचायत मलहदु रामपुर बिरसिंहपुर के वार्ड नंबर 5 निवासी बिल्लु यादव, जो पिछले छह वर्षों से एमएम-2, एसी प्लांट में विभिन्न ठेकेदारों के अधीन सुपरवाइजर कम साइट इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे, ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना और कारण बताए 20 दिसंबर 2024 को कोणार्क इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन द्वारा कार्य से हटा दिया गया।
Umaria News: बिल्लु यादव ने इस कार्रवाई को औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 और अनुबंध श्रम (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम 1970 के नियमों का उल्लंघन बताया है। उनका कहना है कि उन्हें न तो कोई नियोजन पत्रक (इंप्लॉयमेंट कार्ड) दिया गया और न ही सेवा प्रमाण पत्र। इसके अलावा, बिना ठेका लाइसेंस के मजदूरों को तकनीकी कार्यों में लगाया गया और वेतन पर्ची भी नहीं दी गई।
Umaria News: उन्होंने इस संबंध में सहायक श्रम पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और सीएम हेल्पलाइन पर भी अपनी समस्या रखी। बावजूद इसके, अब तक ठेकेदार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बिल्लु यादव ने आशंका जताई है कि अगर इस मामले का जल्द निपटारा नहीं हुआ तो 4 दिसंबर 2025 को ठेकेदार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके रोजगार बहाली की संभावना खत्म हो जाएगी।
Umaria News: उन्होंने आग्रह किया है कि जब तक ठेकेदार के पास वैध लेबर लाइसेंस और वेलफेयर सर्टिफिकेट नहीं होता, तब तक सं.गां.ता.वि.गृ. द्वारा उसके मासिक देयकों का भुगतान रोका जाए। इस पूरे मामले ने ठेका मजदूरों के अधिकारों और रोजगार सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।