बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास युवक पर बाघ का हमला, हालत गंभीर
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गुरुवार को मानपुर बफर जोन अंतर्गत दमना बीट के ग्राम बांसा में एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बांसा निवासी मुनीराज सिंह पिता तेज भान सिंह उम्र 28 वर्ष रोजाना की तरह अपने मवेशियों को लेकर जंगल की ओर गया था। यह क्षेत्र टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर रेंज में आता है, जहां बाघों की सक्रियता आम बात है।
जैसे ही वह जंगल के अंदर पहुंचा, झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बाघ के पंजों और दांतों से हुए हमले में युवक को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है, परंतु समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई है।