---Advertisement---

Bandgavghar: खतौली में सड़क के किनारे आ गया बाघ, गाड़ी के अंदर ही डरे बैठे रहे राहगीर 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandgavghar: खतौली में सड़क के किनारे आ गया बाघ, गाड़ी के अंदर ही डरे बैठे रहे राहगीर 

उमरिया तपस गुप्ता 

Bandgavghar: टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में उमरिया जिला काफी प्रसिद्ध है जहां टाइगर की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जंगल के बीचो-बीच से एक रास्ता गुजरता है जो कि जिले की कई सीमाओं को जोड़ता है। जहां लोगों का आवागमन तेजी से होता है और जिसकी वजह से अक्सर लोगों को जंगली जानवर के दीदार होते रहते हैं।

Bandgavghar: जहां एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है हालांकि यह कब का वीडियो है इस बात की जानकारी नहीं है। पर यह वीडियो  तेजी से वायरल हुआ है जिसमें सड़क के किनारे एक टाइगर अपनी चाल से चल रहा है। आसपास दो से तीन गाड़ियां है जो खड़ी हुई है जो ना इधर जा पा रही है और ना ही उधर। राहगीर जहां थे वहीं खड़े हो गए और चुपचाप अपनी गाड़ी के अंदर दुबक कर बैठे रहे। किसी को यह पता नहीं चल रहा था कि आखिर यह क्या हो रहा है लेकिन फिलहाल जंगल के राजा के आने की वजह से दहशत में वे सभी जी रहे थे।

Bandgavghar:  हालांकि कुछ समय के लिए आवागमन जरूर बाधित रहा लेकिन जैसे ही बाघ अंदर गया। उसके बाद लोगों का आवागमन शुरू हो गया। वहीं जानकारी रखते ही बर की टीम मौके पर पहुंची और निगरानी के कार्य में जुटी हुई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment