---Advertisement---

Umaria News: पाली के करकटी में बाघ का शव मिला, मौत के कारणों की जांच जारी

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: पाली के करकटी में बाघ का शव मिला, मौत के कारणों की जांच जारी

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल के पाली परिक्षेत्र के करकटी इलाके में शनिवार को एक बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। यह शव बेली सर्किल के करकटी बीट के राजस्व क्षेत्र में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई।

Umaria News: चिंता की बात यह है कि मृत बाघ के पास एक अन्य बाघ के पगमार्क भी देखे गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों बाघों के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा। हालांकि, बाघ की मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Umaria News: वन विभाग ने तुरंत डॉक्टरों की एक टीम को बुलाया, जो बाघ के शव का पोस्टमॉर्टम करेगी। इसके अलावा, मौके पर फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है ताकि किसी तरह की शिकार या ज़हर देने की आशंका को खारिज किया जा सके। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

Umaria News: बाघों की रहस्यमयी मौतें वन्यजीव संरक्षण के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं। उमरिया जिला, जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नजदीक स्थित है, बाघों की आबादी के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में इस घटना ने वन विभाग को सतर्क कर दिया है।

Umaria News: वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें आसपास के क्षेत्रों में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें। फिलहाल, बाघ की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए वन विभाग और डॉक्टरों की टीम मिलकर काम कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment