Mp news : 12 हजार रुपए गुम होने पर घर वालों की डांट से बचने अपनी ही मौत का रचा षडय़ंत्र, पोल खुली तो पुलिस को बताई अपनी दस्तां
पुलिस के सिरदर्द बना था नर्मदा नदी में स्न्नान के दौरान युवक के गुम होने का मामला
Mp news : सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में अपनी तरह का अजीबो-गरीब मामला उजागर हुआ है। दरअसल, एक युवक ने 12 हजार रुपए गुम होने पर घर वालों की डांट से बचने के लिए अपनी ही मौत का षडयंत्र रच लिया था। सोमवती अमावस्या पर स्न्नान करने गए निम्नागांव निवासी एक युवक के नर्मदा नदी में स्न्नान के दौरान गुम होने का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था।
पुलिस ने युवक की तलाश में नर्मदा नदी के अंदर लगभग एक दर्जन नाव व गौताखोरो की मदद से पूरे दिन सर्चिंग की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। बावजूद इसके भी परिवारजन व ग्रामीण पुलिस पर सही तरह से जांच नहीं किए जाने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान सैकड़ो की तादात में ग्रामीणों के द्वारा थाने व अस्पताल का घेराव भी किया गया।
पुलिस ने इस मामले में गुत्थी सुलझाते हुए अपनी मौत का षडय़ंत्र रचने वाले युवक की कहानी का पर्दाफाश किया। युवक ने अपने बयान में पुलिस को अपनी दास्तां सुनाते हुए कहा कि 12 हजार रुपए गुम होने पर परिवार वालों की डांट से बचने के लिए उसे अपनी मौत का झूठा षडय़ंत्र रचा था। जिसमें उसकी बुआ के लडक़े ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने जब मामले का खुलासा कर परिवारजनों के सामने युवक की करतूत उजागर की तो परिवारजन के भी होश उड़ गए।
Mp news : ये था पूरा मामला
एसडीओपी दीपक कपूर व थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी ने बताया कि बीते 29 दिसंबर को निम्नागांव निवासी 43 वर्षीय रमेश पिता रामदास बांकरियां अपनी बीबी व बच्चों के साथ बुआ के लडक़े वीरेन्द्र सिंह चौधरी को लेकर भोपाल के उत्सव मेले में घूमने के लिए गया था। युवक के मुताबिक मेले में उसकी जेब से 12 हजार रुपए गुम हो गए थे।
जबकि उसे यह रुपए घर पर देने थे। घर वालों की डांट से बचने के लिए युवक ने अपनी बुआ के लडक़े केसाथ भोपाल में ही षडय़ंत्र रच लिया था। दोनों ने अपने परिवारों के लोगों को घर छोड़ा और दूसरे दिन सुबह 10 बजे सोमवती अमावस्या के मौके पर क्षेत्र के नर्मदा तट नीलकंठ स्न्नान करने के लिए निकला। युवक ने अपने प्लान के मुताबिक सबसे पहले नीलकंठ रोड भैरूंदा से एक जोड़ी नए कपड़े खरीदे। इसके बाद वह नीलकंठ के शंकर मंदिर स्थित संगम घाट पर पहुंचा जहां उसने अपनी बाइक को खड़ा किया और स्न्नान करने के लिए मुक्तिधाम स्थित स्न्नान घाट पर आ गया। जहां बुआ का लडक़ा वीरेन्द्र पहले से उसका इंतजार कर रहा था। दोनों ने नर्मदा नदी में स्न्नान किया और पहने हुए कपड़े तट पर ही छोडक़र बाइक से चींच-छिदगांव रोड से होते हुए रेहटी के नयागांव पहुंचा और रातभर वहीं रूका। अपने षडय़ंत्र को अंजाम देने के लिए युवक ने बाबरी रोड स्थित नहर का सहारा लिया ओर युवक के साथ मौजूद बुआ के लडक़े वीरेन्द्र ने परिजनों को सूचना देकर बताया कि रमेश नहर के अंदर जख्मी हालत में पड़ा हुआ है। परिजनों ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर रमेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया,जहां से सीहोर के बाद उसे बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।
Mp news : पुलिस ने जद्दोजहद के साथ किया मामले का खुलासा
एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि स्नान के दौरान नीलकंठ नर्मदा नदी के अंदर युवक के डूबने के संदेह के चलते एक दर्जन से अधिक नाव व गौताखोरों के सहारे पूरे दिन लापता युवक की तीन किमी के एरिये में सर्चिंग जारी रही। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। इसी दौरान कपड़े के समीप ही खून नजर आने पर वहां पर मौजूद परिजन व ग्रामीणों के द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की जाने लगी। इस मामले में भी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां पर पड़े खून के नमूने जांच के लिए भेजेे, जिसमें जानवर का खून होने की रिपोर्ट सामने आई। घटना के दूसरे दिन युवक का सुराग नहर में लगे होने की सूचना उसके ही बुआ के लडक़े ने दी। जब पूरे मामले की तस्दीक की गई तो षडय़ंत्र का खुलासा हुआ।