---Advertisement---

Umaria News: किसानों ने बीच सडक पर तहसीलदार को रोका कहा छिन गया जीने का हमारा सहारा

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: किसानों ने बीच सडक पर तहसीलदार को रोका कहा छिन गया जीने का हमारा सहारा

अन्नदाताओं ने तहसीलदार को रोककर सुनाई व्यथा,खेत ले जाकर दिखाई रोग से तबाह धान की फसल,राहत की मांग।

Umaria News: उमरिया जिले में किसानों को अब काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ लोग भीषण बारिश से परेशान थे तो धान की फसल अब तैयार हो रही थी लेकिन इसके बाद धान की फसल में रोग लग गया। इसके बाद पूरी फसल अवर बर्बाद होने की कर पर है इसके लिए किसान परेशान है और वह अपने सभी इंतजाम कर चुके हैं लेकिन उस रोग से छुटकारा नहीं पा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने तहसीलदार को भी सड़क पर ही आता हुआ देख रोक लिया और उन्हें अपने धान का फसल मुआयना करने के लिए अपने साथ ले गए।

Umaria News: दरअसल उमरिया जिले के अखड़ार क्षेत्र में धान की तैयार फसल में रोग के भीषण प्रकोप से आहत अन्नदाताओं ने आज अखड़ार बस स्टैंड में बिलासपुर तहसील के तहसीलदार आशीष शर्मा को रोककर उन्हें किसानो पर आई विपदा से अवगत कराया और खेत ले जाकर तबाही का मंजर दिखाकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा गयाl

Umaria News: तहसीलदार ने किसानो की पीड़ा को समझते हुए उचित कार्यवाही का आश्वस्त दिया है,गौरतलब है की अखड़ार इलाके में इन दिनों धान की तैयार खड़ी फसल में रोग के भीषण प्रकोप से अन्नदाताओं में हाहाकार मचा हुआ है,किसानो की माने तो रोग की भयावहता इतनी है की जिस खेत में भी पहुंच गया है उसे पूरी तरह नष्ट करके छोड़ा है,बचाव के सारे प्रयास विफल होने से कई किसानो को तो एक दाने का भी आसरा नहीं बचा,यही वजह है कि किसान विपदा की इस घड़ी में सरकार से राहत की आस लगाए हुए है ।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment