---Advertisement---

Umaria News: तो क्या अवैध रेत के खेल में शामिल है पुलिस और खनिज, दिन ढलते ही शुरू हो जाता है रेत का अवैध खेल

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: तो क्या अवैध रेत के खेल में शामिल है पुलिस और खनिज, दिन ढलते ही शुरू हो जाता है रेत का अवैध खेल

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: अपराधियों से उमरिया जिले का नाता बेहद ही खास है शायद ऐसा कोई काम या अपराध न होगा जो की उमरिया जिले में न होता हो और उस पर विभाग के अधिकारी चुपचाप आंख बंद करके देखते रहते हैं ।

Umaria News: अवैध खनिज को रोकने के लिए एक विभाग ही बना हुआ है जो खनिज विभाग के नाम से जाना जाता हैं। लेकिन इस विभाग में अधिकारी अपने आप में इतने मस्त और आलस्पन भरा हुआ है कि वह अपना काम तक ढंग से नहीं करते है। लोग मौखिक शिकायत करते हैं पर फिर भी यहां कोई नही सुनता। यहां तक की ग्रामीण बताते हैं कि कुछ विभागीय कर्मचारी कहते हैं कि हम कुछ नहीं करेंगे जो करना हो आपको कर लो।

Umaria News: भ्रष्टाचार का यह खेल लगातार चलता रहता है शाम ढलते ही बिरसिंहपुर पाली के सेट कई गांव ऐसे हैं जहां से अवैध रेत का कारोबार चरम पर होता है। जहां चंदनिया, कन्नावहरा,मेढकी मे खान साहब और यादव साहब जमकर मिलकर यहां उत्खनन करवाते हैं। यहां पुलिस विभाग भी चुपचाप बैठा रहता है और खनिज विभाग का तो कहना ही क्या है। दोनों की सह पर ही यह कार्य हो रहा है ।

Umaria News: कभी भी पुलिस और खनिज विभाग की टीम अगर गांव में जाकर निरीक्षण करे तो ऐसा नही है कि इन सब में लगाम न लगे लेकिन दोनों विभाग इसलिए यह सब नही करते हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने निजी स्वार्थ से मतलब है लोग तो यहां तक कहते हैं कि बिना पुलिस और खनिज विभाग की मुक सहमती के बिना यहां कोई भी रेत नहीं निकाल सकता है।

Umaria News: क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं जो सीसीटीवी कैमरे लगा कर रखे हुए हैं अगर पुलिस या खनिज विभाग उसे भी देखें तो उन्हें पता चल जाएगा लेकिन पुलिस वा खनिज यह तक नहीं कर रही है क्योंकि उन्हे तो अपने आप से मतलब है।

Umaria News:  बहरहाल नदी से रेत इकट्ठा करने के लिए शाम से ही ट्रैक्टरों की लाइन लग जाती है जहां ग्रामीण सहित शहर में इसे जाकर बेचा भी जा रहा है। यहां मजदूर शाम को आते हैं और मजदूर ही उसे लोड करते हैं और फिर ट्रैक्टर में भरकर ट्रैक्टर मालिक परिवाहन करते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment