Umaria News: एक करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से बना रहे निर्माण कार्य में किया जा रहा चोरी की रेत का उपयोग
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News: उमरिया जिले पाली जनपत अंतर्गत ग्राम पंचायत मामन में लोक निर्माण विभाग परियोजना की इकाई के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुडी में 6 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए 154.28 लाख रुपए की लागत से यह बनकर तैयार होगा। जिसके लिए रूपरेखा पूरी तरह से तय कर ली गई है। काम भी अब शुरू हो गया है।
Umaria News: लेकिन काम में गुणवत्ता विहीन लगातार चल रहा है जहां मिट्टी वाली रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा जो रेत लगाया जा रहा है वह चोरी की है ।
Umaria News: हेमनाथ बैगा जिला पंचायत सदस्य आरोप लगाते हुए बताया कि चोरी की लोकल मिट्टी वाली रेत से भवन का निर्माण कराया जा रहा है इसके साथ ही गुणवत्ता को ताक में रखकर कार्य कराया जा रहा है।
Umaria News: वही जब इस संबंध में लोक निर्माण विभाग परियोजना यंत्री पंकज गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर चोरी की रेत है तो पकड़ना हमारा काम नहीं है। ठेकेदार गिट्टी कहां से ला रहा है लोहा कहां से ला रहा है इससे हमें कोई मतलब नहीं है और रही मिट्टी वाली रेत की तो मैं कल खुद ही निरीक्षण किया हूं ऐसा कुछ नहीं है और जिन्हे अगर ऐसा लगता है तो इसकी जांच करा ले।
Umaria News: बहरहाल अधिकारी के द्वारा ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान की वजह से ठेकेदारों के हौसले और बढ़ रहे हैं और इस प्रकार का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसके अलावा गुणवत्ता विहीन कार्य भी लगातार किया जा रहा है ।