---Advertisement---

Umaria News: वनों की लकड़ी को काटकर बेच रहे थे आरोपी, वन विभाग ने पकड़ा 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: वनों की लकड़ी को काटकर बेच रहे थे आरोपी, वन विभाग ने पकड़ा

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वनों की संख्या बहुत ही ज्यादा है। जहां वन परिक्षेत्र में जंगल को काटकर उसे बाजार में बेचने का सिलसिला लगातार चल रहा है। जिसकी शिकायत कई बार हुई पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था वन विभाग इस पर अनजान बना हुआ था।

Umaria News: लेकिन खुद वन विभाग की टीम ने ही उसे सही साबित कर दिया जब एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने जप्त कर लिया। ट्रैक्टर में भारी मात्रा में कीमती लकड़ी लदी हुई थी जो की बेचने के लिए आरोपी ले जा रहा था। जहां वन की टीम ने कार्यवाही करते हुए आखिरकार उसे जप्त कर लिया है।

Umaria News: मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई है जहां पर नीलगिरी के अवैध परिवहन के लिए यह जप्ती की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि मे ग्राम लखूमर से मानपुर की ओर स्वराज ट्रैक्टर से नीलगिरी की लकड़ी को ले जा रहा था जहां हां पर विभाग की टीम ने अपराध क्रमांक 993/23 पंजीबद्ध कर वन परिक्षेत्र कैंपस मानपुर में खड़ा कराया गया है एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment