---Advertisement---

Umariya news:उमरिया की बेरोजगारों को मिलेगा अब रोजगार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Umariya news : उमरिया जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उमरिया. जिले के बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह ने की पहल दिल्ली पहुंच कर कोल मंत्री सहित अन्य मंत्रीयों से मिलकर उमरिया मे उपलब्ध रा मटेरियल की दी जानकारी केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर कई उद्योग लगाने को लेकर की चर्चा।

Umariya news: आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले के बेरोजगार युवाओं को उमरिया मे ही रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने एक पहल की है और वो सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के साथ सबसे पहले मध्यप्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव से मुलाक़ात की है।

ततपश्चात दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कोल मंत्री किशन रेड्डी सहित कई मंत्रियो से मुलाकात की है और आदिवासी बाहुल्य जिले उमरिया मे रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा की है।

इसे भी पढ़े :-bad bridge:पहली बारिश में बह गई 50 लाख की पुल

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

साथ ही उमरिया जिले मे लगाए जा सकने वाले उद्योगो मे उपयोग होने वाले रा मटेरियल की उपलब्धता की भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उमरिया जिले में सीमेंट फैक्ट्री पुट्टी फैक्ट्री लगाई जा सकती है क्योंकि उमरिया में लाइमस्टोन का प्रचुर भंडार है।  साथ ही एस ई सी एल की खाली पड़ी भूमि वा भवन राज्य सरकार को वापस करने की भी चर्चा की है।

उन्होंने कहा है एस ई सी एल के द्वारा राज्य सरकार को ज़मीन वापस करने के बाद राज्य सरकार खाली पड़ी जमीन जरुरत मंद व्यक्तियों को एलाट कर सकेगी जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

शिव नारायण सिंह ( विधायक)

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment