Umaria News: 5 माह में नहीं बन पाई 210 मेघा वाट की 1 नंबर इकाई
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News: उमरिया जिला काफी मायनो में खास है लेकिन यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अलावा संजय गांधी ताप विद्युत गृह भी स्थापित है। जहां संजय गांधी ताप विद्युत गृह से विद्युत सप्लाई होती है और लोगों को घरों तक बिजली पहुंचती है। मध्य प्रदेश और जिले के राजस्व में इसका एक महत्वपूर्ण योगदान है और शासन को पैसा मिलता है क्योंकि विद्युत बेची जाती है।
Umaria News: लेकिन संजय गांधी ताप विद्युत गृह के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से कई बार ऐसा होता है कि शासन को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो जाता है। समय पर मेंटेनेंस ना करना रखरखाव को ध्यान न देना इसकी मुख्य वजह बन जाती है। जहां 5 महीने पहले 210 मेगावाट की नंबर एक की इकाई बंद हो गई थी लेकिन वह आज तक शुरू नहीं हो पाई। जिसकी वजह से बिजली का संकट भी कुछ दिनों बाद उत्पन्न होना शुरू हो सकता है। इसके साथ ही साथ शासन के लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है।
जनरेटर रोटर में खराबी आने के कारण बंद है यूनिट
Umaria News: वही ताप विद्युत गृह के अधिकारियों की माने तो जनरेटर रोटर में खराबी आने के कारण यह यूनिट बंद की गई है। जनरेटर रोटर में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी वजह से उसमें कुछ कॉम्प्लिकेशन आ गई और अधिकारी व कर्मचारी उन्हें बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन बावजूद इसके अभी तक वह यूनिट शुरू नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से उन्हें खासा परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है
आईए जानते हैं कि आखिर जनरेटर राउटर है क्या
Umaria News: जनरेटर में रोटर का काम, विद्युत शक्ति उत्पन्न करना होता है. रोटर, जनरेटर का घूमने वाला हिस्सा होता है. यह स्टेटर के अंदर स्थित होता है और शाफ़्ट से जुड़ा होता है. रोटर, बाहरी शक्ति स्रोत से संचालित होता है.रोटर, स्थायी चुंबकों के बीच घूमता है. रोटर की गति से, रोटर के कॉइल के अंदर बिजली पैदा होती है. इस बिजली को ब्रश इकट्ठा करते हैं. रोटर को काम करने के लिए, मौजूदा गति की ज़रूरत होती है. रोटर, स्टेटर के साथ मिलकर चार्ज प्रदान करता है।
वही संबंध में क त्रिपाठी ने बताया कि अगस्त माह से यूनिट बंद है यूनिट मे जनरेटर रोटर में खराबी आ जाने के कारण यूनिट बंद है।