Bandhavghar: बाघो की अटखेलिया करने का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया में वायरल
Bandhavghar: उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र ऐसा है जहां पर 165 से ज्यादा बाघ यहां स्वच्छंद रूप से बढ़ करते हुए देखे जाते हैं। इसके बाद लोगों की संख्या भी यहां लगातार बढ़ रही है और दूर-दूर के पर्यटक और देश के नामी लोग भी बांधवगढ़ में टाइगर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि हाथियों की मौत के बाद कुछ किरकिरी जरूर यहां हुई है लेकिन अभी भी टाइगर यहां कई सारी संख्या में पाए जाते हैं और लोगों का खूब मनोरंजन भी करते हैं।
Bandhavghar: यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जहां पर उमरिया जिले के बांधवगढ़ है टाइगर रिजर्व के कोर और बफर जोन मे पर्यटक अलग अंदाज से दिखाई देते हैं जहां पर बाघ और बाघिन अपने सावक के साथ अटखेलिया भी करते हुए देखे जा रहे हैं।
Bandhavghar: यह वीडियो टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मगधीरा जॉन का बताया गया है जहां पर सफारी के दौरान पर्यटकों को बाग जम्हूल मवेशी का शिकार करते हुए भी दिखाई दिया है जिसका नजर भी पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया है वही बाग जम्हूल की उम्र लगभग 6 वर्ष बताई गई है।
Bandhavghar: इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन कोर है उनमें से एक है ताला जोन दूसरा है मगधी जोन और तीसरा है खतौली जोन जो पर्यटकों के लिए जंगल सफारी में लोग यहां से होगा जाते हैं और यहां रिजर्वेशन संख्या में 165 से अधिक भाग है जिनमें जम्होर टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध भाग मनाया जाता है।