---Advertisement---

Bandhavghar News: गए थे बाघ को देखने और पीने लगे शराब, वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandhavghar News: गए थे बाघ को देखने और पीने लगे शराब, वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

उमरिया तपस गुप्ता 

Bandhavghar News : गए थे बाघ को देखने और पीने लगे शराब, वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल मामला संज्ञान में आते ही पर्यटन अधिकारी ने वाहन चालक और गाइड को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व जंगली जानवरों के लिए अनुकूल परिस्थिति पैदा करता है। जहा के जंगल मे पर्यटन के लिए गए पर्यटको का जंगल मे शराब पीने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Bandhavghar News : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटको के साथ गाइड भी जब पार्क सफारी के दौरान मदिरापान कर रहे थे तो वाहन चालक ने उन्हें मना किया था लेकिन पर्यटक और गाइड ने उसे धमकाते हुए शांत रहने को कह दिया था। हालांकि मामले में वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पर्यटन अधिकारी ने गाइड एवं वाहन चालक को मामले मे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र भी जारी किया है।

Bandhavghar News : इसके अलावा आगामी आदेश तक उक्त पर्यटन वाहन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। बताया जाता है कि कुछ पर्यटको द्वारा पार्क भ्रमण के लिए अपने मनपसंद गाइड को भी ले जाते हैं और फिर पार्क नियमो को दरकिनार कर नियम कायदो का जमकर उल्लंघन करते है।बता दें कि मनपसंद गाइडो (वैकल्पिक गाइड) द्वारा पर्यटको के साथ पार्क नियमो को दरकिनार कर मनमानी तरीके से और रुट से हटकर पार्क सफारी आए दिन कराई जा रही है।

Bandhavghar News :स संबंध मे वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कहा कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जिस तरह पर्यटकों द्वारा नियम तोड़कर शराब पी गई थी यह गैर जिम्मेदाराना कृत्य है बांधवगढ़ प्रबंधन ने जो गाइड और ड्राइवर के ऊपर कारवाई की है प्रतिबंध लगाया है और नोटिस जारी हुई है हम इसकी तारीफ करते हैं जीरो टॉलरेंस होना चाहिए वाइल्डलाइफ एक्ट होने का पर्यटक पर्यटन करते समय खुद की जिंदगी या वन्य प्राणी की खुद की जिंदगी या वन प्राणियों की जान खतरे में डालते हैं तो कार्रवाई तत्काल होनी चाहिए।

Bandhavghar News: वही इस संबंध में क्षेत्रीय उपसंचालक बांधवगढ़ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि जैसे ही वीडियो हमारे पास आया हमने तुरंत गाइड ड्राइवर को नोटिस जारी कर जॉच पूरी होने तक प्रवेश में रोक लगा दी है इसके साथ ही पर्यटक की भी पहचान की जा रही है अगर पर्यटक दोषी होंगे तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment