Indian history:जब 200 साल पहले चलती ट्रेन में नाई ने बनाई अफसर की दाढ़ी
Indian history : एक फोटो जिसने सभी के चेहरे पर हंसी ला दी है हालांकि वह भारत के इतिहास में से एक माना जाता है। यह फोटो लगभग 200 साल पुरानी बताएगी है जहां पर अंग्रेज फोटोग्राफर ने इस फोटो खींचा और अब यह फोटो वायरल हो रही है।
वायरल फोटो में यह दिखाई दे रहा है की ट्रेन में एक अंग्रेज अफसर बैठा हुआ है और उसने रेलवे स्टेशन में नई से वह अपनी दाढ़ी बनवा रहा है। यह फोटो जितने भी देखा उसके चेहरे पर हंसी रोकने का नाम नहीं ले रही थी वह हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा था।
जब इस वायरल फोटो की पड़ताल की गई तब पता चला कि इस वायरल फोटो में जो दिख रहा है वह अंग्रेज अफसर है। पाकिस्तान जो कि पहले भारत का हिस्सा हुआ करता था उसके लाहौर की यह फोटो बताई जा रही है।
जहां लाहौर में रेलवे स्टेशन में एक अंग्रेज अफसर अपने सर को आगे निकला हुआ है और जो नई है वह दाढ़ी बना रहा है जिसकी फोटो ने आज सबको हैरान कर दिया है। हल्की है कोई पेंटिंग नहीं है यह जीवित फोटो है। ब्लैक एंड वाइट की यह फोटो करीब 200 साल पुरानी है जो की तेजी से आप लोगों के दिलों पर राज कर रही है।