Sivni Murder:शादी समारोह में युवक की चाकू से गोदकर की गई हत्या,
डीजे में डांस करने के दौरान हुआ था विवाद,
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार अन्य फरार, धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला गार्डन की घटना
Sivni Murder: विगत दिवस की देर रात्रि धूमा स्थित कमला गार्डन में शादी समारोह के दौरान सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों के सामने चाकूओ से गोदकर कर एक युवक की हत्या कर दी गई। जहां यह घटना होते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया। जहां कुछ देर बाद खुशी के माहौल में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धूमा के कमला गार्डन में अहिरवार समाज के एक परिवार की शादी थी जहां बारात लगते समय डांस के दौरान कुछ युवकों का आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद कुछ लोगों ने समझाकर तो शांत करा दिया। लेकिन यह विवाद उस समय बढ़ गया तब कमला गार्डन के अंदर पहुंचकर अपराधी किस्म के दो जबलपुर निवासी अमन और चमन अहिरवार नाम के युवकों ने धूमा निवासी आकाश अहिरवार के पेट में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
Sivni Murder: इसके बाद शादी समारोह में हड़कंप की स्थिति बन गई और तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को जबलपुर मेडिकल ले जाया गया लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया।
घटना के संदर्भ में में पुलिस द्वारा दोनों अपचारी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़े :-Risata sharmsar:भतीजी का किया बलात्कार फिर कर दी हत्या
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.