---Advertisement---

wife ran away from husband:पत्नी को पढ़ाया लेखपाल बनाया,अब भागी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

wife ran away from husband: भारत देश में एक बार फिर से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी तो बना दिया और उसे सासकीय नौकरी भी करवा दी लेकिन वह वक्त आने पर उसे छोड़कर चली गई।

दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से निकलकर सामने आया है जहां पर झांसी की रहने वाली नीरज विश्वकर्मा की पत्नी ऋचा सोनी विश्वकर्मा ने शासकीय नौकरी पाती ही अपने पति को छोड़कर वहां से रफूचक्कर हो गई

मिली जानकारी के अनुसार नीरज विश्वकर्मा और उनकी पत्नी रिचा सोनी विश्वकर्मा हैं। यह यूपी के झांसी की रहने वाली हैं। आज रिचा विश्वकर्मा लेखपाल बन गईं हैं। लेकिन सासकीय नौकरी के बातें ही उनका रंग रंग बदल गया।

wife ran away from husband: इन्होंने लेखपाल बनते ही पहला काम अपने पति को छोड़ने का किया। 5 साल पहले दोनों मिले थे और 2 साल पहले लव मरीज शादी कर ली थी।

मिली जानकारी के अनुसार उनका सिर्फ 2 साल तक रिश्ता चल जहां 2 साल पहले उन्होंने कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी दोनों साथ में रह रहे थे जहां पति ने मेहनत की और अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर एक काबिल इंसान बना तो दिया लेकिन पत्नि उसे छोड़कर चली गई।

नीरज ने अपनी पत्नी को पढ़ाया था, किसी भी चीज़ की कमी नहीं होने दी और आज नीरज को उसका ईनाम मिल गया है।

इसे भी पढ़े :-Vijyasan temple:इस मंदिर मे आते है भालू,लोगो को सताता है डर

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment