Sidhi news : बारिश का एक झटका भी नहीं झेल पाई चिनगवाह से डेवा मार्ग का पुल
एक करोड़ से ज्यादा लागत से बनी है पुल व सड़क
Sidhi news : लगभग 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुल बारिश का एक दंश भी नहीं झेल पाई और वह धराशाई हो गई। जहा निर्माण कार्य के दो मांह के अंदर ही वह बह गई, जहां कार्य में गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सीधी के द्वारा मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी को निर्माण कार्य के संबंध में 10 अक्टूबर 2023 को पत्र जारी किया था जिसके अनुसार बड़काडोल से दुबरी मार्ग विकासखंड कुसमी के लिए एक करोड़ तीन लाख 78000 रु निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत भी किए गए हैं थे। जिसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 5 लाख 18 हजार 900 रु विभाग में जमा किया गया था।
Sidhi news: यह सड़क में चिनगवाह से डेवा के बीच कोडमार नदी में बना हुआ है जिसकी वजह से नौ गांव को इससे फायदा होना था। जहां सीधी जिले की ऐसी कोई नदी नहीं है जिसमें अभी तक ज्यादा पानी भरा हो लेकिन थोड़े से ही बरसात में छोटी नदी में जब 2 घंटे के लिए बाढ़ आ गई तब इस पुल को धराशाई कर दिया।
वही जब इस पूरे मामले को लेकर राकेश सिंह उपयंत्री अभी मै दवा कराने के लिए जिले से बाहर हूँ मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है वापस आने के बाद इस सम्बन्ध में दिखवाता हूँ कहकर पल्ला झाड़ लिया गया।
इसके बाद res विभाग के कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी से इस बारे में बात की गई तब उन्होंने बताया कि पुलिस क्षतिग्रस्त नहीं हुई है बल्कि पुल के किनारे लगे एप्रोच टूट गए हैं जिसका सुधार कार्य जल्द ही कर दिया जाएगा। एप्रोच टूटने की वजह से बीच का जो छत है वह नीचे खिसक गया है।