Rewa news : मामा ने मेरी माँ को मेरे यहां से भगा ले गए, अब उनका नहीं चल रहा है पता, बेटे ने लगाई गंभीर आरोप
Rewa news : अजब गजब एमपी में और एक अनोखी कहानी निकलकर सामने आई है जहां रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लाचार बेटे ने अपनी मां को ढूंढने का अनोखा प्रयास किया है। उसने कहा है कि मेरी माँ 60 वर्षीय है जो 5 माह पूर्व अचानक से गायब हो गई. जहा उस व्यक्ति ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है और मामा से लिए गए कर्ज को न चुका पाने के कारण मामा के ही द्वारा ही मां को गायब किए जानें का आरोप लगाया है। साथ ही उसके पास रखे 5 लाख के जेवर व 30 हजार रुपए नगदी हड़पने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
जहा उस व्यक्ति की शिकायत के बाद भी पुलिस भी उसकी मां को खोज पाने में नाकाम साबित हो रही है,जिसके चलते बेटे ने रीवा एसपी से गुहार लगाई है. जहा बीते 5 माह से अपनी मां की तलाश के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे बेटे ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। साथ ही उसका कहना है की जो भी उसकी मां को ढूढ़कर लाएगा उसे 10 हजार रुपए का इनाम भी मै दूंगा.
Rewa news : जाने आखिर क्या था पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी क्षेत्र स्थिति बीड़ा बेलहा गांव का है जहा पर रहने वाले राहुल शुक्ला की 60 वर्षीय मां बुधना बाई 5 माह पूर्व 6/5/2024 उसके मामा रामशिरोमणि त्रिपाठी उसके घर पहुंचें और कर्ज दिए गए पैसों की डिमांड करने लगे। उस दौरान वह अपने घर पर ही मौजूद था। जहा उसे लगा की कही उसके मामा और उसके पिता के बीच विवाद न उत्पन्न हो जाए इसलिए विवाद से बचने के लिए उसने अपने पापाजी को घर से बाहर भेज दिया और ट्रेक्टर लेकर कर वहा से खुद घर से चला आया। लेकिन इसके बाद जब वह शाम को वापस घर आया तब उसे पता चला की उसके मामा उसकी मां को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए और साथ ही मां के पास रखे हुए 5 लाख के जेवर और तकरीबन 30 हजार नगद राशि भी अपने साथ ले गए.
Rewa news : मामा के खिलाफ उसने शिकायत दर्ज कराई
वही फरियादी व्यक्ति राहुल मिश्रा ने अपने ही सगे मामा रामशिरोमणि त्रिपाठी को फोन किया और अपनी मा के बारे में उनसे जानकारी मांगी तब उसने साफ तौर पर इनकार कर दिया कहा की उसकी मां उसके पास नही है. साथ ही दोबारा पैसो की डिमांड भी वह करने लगा। वही फरियादी राहुल मिश्रा का कहना है की घटना के बाद वह शिकायत करने शाहपुर थाने पहुंचा था.जहा आज 5 माह बीत जानें के बाद भी पुलिस उसकी मां की तलाश नही कर पाई. वही फरियादी का यह भी कहना है की उसकी मां को बोलने और सुनने में दिक्कत होती है उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक-ठाक नही है,उसके मामा ने उसकी मां को कही छिपाकर भी रख लिया है.
बेटे ने रखा 10 हजार का मां को ढूंढने के लिए इनाम
Rewa news : आपको बता दे की थकहार कर वह व्यक्ति अपने मन को ढूंढने का एक अनोखा प्रयास कर रहा है जहां अपनी मां को ढूंढने के लिए उसने ₹10000 का इनाम भी रखा है उसने कहा है कि जो भी व्यक्ति मेरी मां को ढूंढ कर लेगा उसे ₹10000 का इनाम में दूंगा।
वहीं मामले पर शाहपुर चौकी प्रभारी पीएस त्रिपाठी का कहना है की बेटे का आरोप उसकी मां को 5 माह पहले उसके मामा उसे बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए जबकि पूछताछ में उसके मामा का कहना है उसकी बहन भांजे के पास है उन्होने कही छिपाकर रखा है।