Sidhi news: बीईओ एलके शर्मा को दी गई भावभीनी विदाई,सीधी जनपद में आयोजित किया गया विदाई कार्यक्रम।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news : अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद 31 अगस्त को सीधी विकासखंड बीईओ रहे एलके शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई है। जनपद सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष, जिला शिक्षाधिकारी सहित शिक्षकों से जनपद सभागार खचाखच भरा रहा।
बता दें कि बीईओ लक्ष्मीकांत शर्मा का जन्म ग्राम अमिरती, विकासखण्ड-सिहावल में 06 अगस्त 1962 को हुआ था। शिक्षा विभाग में प्रथम नियुक्ति 05 फरवरी 1987 को शिक्षक के पद पर शा.उ.मा. विद्यालय धुम्मा में हुई। धुम्मा से सिहावल में स्थानान्तरण 1994 में हुआ। शिक्षक पद से व्याख्याता (रसायन शास्त्र) के पद पर पदोन्नति 12 अगस्त 1996 कोहुई। 16 मई 1997 से 29 जून 2019 तक दीर्घकालीन सेवा शास. उत्कृष्ट उच्च. माध्य. विद्यालय क्र 1 सीधी में रही। 30 जून 2019 को स्थलान्तरण शास.उ.मा.वि क्र-2 सीधी में हुआ, जहां 01 जूनवरी 2020 से 16 मार्च 2023 तक प्राचार्य रहे।
व्याख्याता से हाईस्कूल प्राचार्य केपद पर पदोन्नत होकर 25 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक आदर्श कन्या हाई स्कूल सीधी के प्राचार्य के साथ-साथ ही 13 अक्टूबर 2017 से 31 अगस्त 2024 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड-सीधी के पद पर सेवायें दी है। वहां मौजूद लोगों ने इनके किये गए कार्यों कोकाफी सराहा और कहा है कि सहिष्णु स्वभाव, जनहितैषी, राष्ट्रीय व आध्यात्मिक महत्व के कार्यों में योगदान करने वाले व्यक्तित्व का हम आज अभिनंदन कर अत्यंत गौरव का अनुभव करते हैं।
भविष्य में राष्ट्र के अभिनव उत्थान एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान की अनुभूति का जागरण आपका लक्ष्य बने। समाजव राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव आपके जीवन में चिरनिहित हो और आप जैसे दृढ़प्रतिज्ञ, विवेक एवं साहस के धनी व्यक्तित्व समाज का मार्गदर्शन करें। इस दौरान सभी स्कूलों से पहुंचे शिक्षक, शहर के समाजसेवियों के साथ-साथ उनके परिजन भी विदाई समारोह के दौरान मौजूद रहे।