Mp news : शिक्षक की विदाई पर रोया पूरा गांव
बच्चो ने कहा सर हमें छोड़कर नहीं जाओ
भिंड के शासकीय स्कूल के शिक्षकों की कार्य में लापरवाही तो अपने बहुत अच्छी होगी, लेकिन आज आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाते हैं जिससे आपका दिल भी भर आएगा। जी हां आपको बता दें की लहार तहसील के रूरई शासकीय स्कूल में पदस्थ अध्यापक अरुण त्रिपाठी जिनका आज विदाई सम्मान समारोह रखा गया था गाँव वालो ने सम्मान समारोह में देखने को मिला कि छोटे से लेकर बुजुर्ग तक सम्मान समारोह में आए थे और सभी खूब रोये क्या बच्चे, क्या बच्ची क्या बूढ़े सभी अपने गाँव के शिक्षक की विदाई क़ो देखकर सभी भावुक हुए।
Mp news : गांव वालों ने बताया कि अरुण त्रिपाठी जब यहां आए थे तब स्कूल की हालत बहुत ही खराब थी, लेकिन अरुण त्रिपाठी ने आते ही स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को इतना दुरुस्त कर दिया था कि यहां का रिजल्ट अब्बल रहा यहां पर बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते थे घर-घर जाकर बच्चों को लाते थे किसी भी बच्चे को स्कूल मैं कोई परेशानी होती थी तो अपने बच्चों के समान उसकी परेशानी दूर करते थे बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों को खूब प्रेम करते थे
गांव वालों से भी उनका व्यवहार बहुत अच्छा है यही वजह है कि उनके लिए आज पूरा गांव रोया अपनी शिक्षक से लिपट लिपट कर बच्चे रोये उन्हें जाने नहीं दे रहे थे की आप जाओ नहीं यही रहो ऐसा दृश्य जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गई बता दे की शासकीय अध्यापक अरुण त्रिपाठी का ट्रांसफर असवार में हो गया हैँ आज उनको नाम आंखों से पूरे गांव ने विदाई दी ढोल नगाड़े बजाकर उन्हें विदा किया