Mp news : सेना के वाहन से गांव आया शहीद का पार्थिव शरीर
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित मंत्री, विधायकों ने दी श्रद्धांजलि
सिक्किम के पाक्योंग में शहीद हुए जिले के हरदुआ कला
Mp news : गांव के जवान प्रदीप पटैल का पार्थिव देह शनिवार को सेना के वाहन में उनके गांव लाया गया। गांव के सरकारी स्कूल में पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद की अंतिम यात्रा देखने लोग काफी संख्या में पहले से ही गांव में मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री लखन पटैल, विधायक संजय पाठक, प्रणय पांडेय, धीरेन्द्र सिंह सहित सेना के अफसरों, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धाजलि अर्पित की।
इस दौरान शहीद जवान के पिता वैशाखू पटैल, मां सखी बाई और दोनो बहने भी वहां पर मौजूद थीं और उन्होंने भी शहीद प्रदीप पटैल को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव देह को सेना के जवान गांव में बने मुक्तिधाम लेकर पहुंचे।
शहीद जवान की अर्थी को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक संजय पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधयों ने भी कंधा दिया। मुक्ति धाम में राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। जिसके बाद शहीद जवान प्रदीप पटैल के भाई ने मुखाग्नि दी। शहीद के अंतिम सफर और अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही।