Mp news : हथनी लक्ष्मी ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर पहनाई पुष्प माला, देखने उमड़ी भीड़
मक्सी के गणेश पंडाल में घटी अनूठी घटना
Mp news: गणेश उत्सव के दौरान मक्सी नगर के नई आबादी वार्ड 01 में विराजित भगवान गणेश पंडाल में एक अनूठी घटना देखने को मिली। गणेश उत्सव पर भगवान गणेश के वाहन गजराज गणेश ने गणेश प्रतिमा को नमन कर प्रतिमा पर फूलो की माला पहनाई। इस दृश्य का सभी श्रद्धालुओ का ध्यान अपने और खींचा। मैहर से आई हथनी लक्ष्मी ने भगवान गणेश की प्रतिमा को अपनी सूंड से पुष्प माला पहनाई। यह दृश्य देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए और इस अद्भुत पल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
कार्यक्रम के दौरान गणेश पंडाल में माहौल भक्तिमय हो गया। हथनी लक्ष्मी के माला पहनाने के बाद भक्तों ने जयकारे लगाए और श्रद्धालुओं ने इस अनोखे आयोजन का आनंद लिया। सभी के लिए यह दृश्य देखने लायक था, जहां एक हाथी भगवान गणेश की प्रतिमा का सम्मान कर रहा था। गणेश उत्सव के इस विशेष आयोजन ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया।
No Comment! Be the first one.