Swachhata Abhiyan : सेंट जोसेफ हाई स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने की साफ सफाई, क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Swachhata Abhiyan : उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत संचालित सेंट जोसेफ हाई स्कूल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल महोबिया के मार्गदर्शन में सेंट जोसेफ हाई स्कूल के प्रांगण में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया जहां बच्चों के साथ सभी शिक्षकों ने साफ सफाई की है।
Swachhata Abhiyan : साथ ही सभी शिक्षकों के द्वारा यह बताया गया की साफ सफाई आखिर क्यों इतनी जरूरी है। इस प्रकार के अभियान सरकार आखिर क्यों चलाती है और उससे क्या लाभ होता है। वहीं इस पूरे मौके के दौरान डायरेक्टर सेंट जोसेफ स्कूल के सेबेस्टियन जॉर्ज ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर आप अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे तो आपका गांव और आपका शहर स्वच्छ रहेगा और आप अपना गांव और शहर स्वच्छ रखेंगे तो आपका जिला स्वच्छ रहेगी इस प्रकार पूरे भारत देश में स्वच्छता आसानी से बिखरेगी। इसीलिए स्वच्छता अभियान के तहत अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखना काफी जरूरी है।
Swachhata Abhiyan : आपको बता दें कि इस पूरे मौके में युवा समन्वयक रेशमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है जहां अलग-अलग जगह पर स्वच्छता कार्यक्रमों को करके लोग इस अभियान में भाग ले रहे हैं। इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्राचार्य पी वी कलश,पीटीआई विकास दास,कराटे कोच राजश्री श्रीवास्तव मैडम, वॉलीबॉल कोच हसनैन राजा के साथ छात्र-छात्र मौजूद रहे हैं।