Sidhi news : सिहावल जनपद पंचायत के सभागार में नव नियुक्त जिला पंचायत सीईओ के द्वारा जनपद संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की ली गई समीक्षा बैठक
कार्य में लापरवाही करने वालों को लगाई फटकार
सिहावल जनपद अंतर्गत 25 ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से लगाई गई स्ट्रीट लाइट की होगी वसूली – सीईओ जिला पंचायत
समय-सीमा पत्रों पर निर्धारित समयावधि में कार्यवाही पूर्ण करें-सीईओ जिला पंचायत
सिहावल से लकी की रिपोर्ट।
Sidhi news : सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल के सभागार में जनपद संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमान राज ने समय-सीमा पत्रों पर निर्धारित समयावधि में कार्यवाही पूर्ण करने तथा की गई कार्यवाही से संबंधित वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि शासन के प्राप्त अति महत्वपूर्ण पत्रों पर समय-सीमा अंकित किया जाता है। उनमें प्राथमिकता से कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उन्होने निर्देशित किया है कि विभाग प्रमुख समय-सीमा पत्रों, मुख्यमंत्री महोदय के कार्यालय से प्राप्त पत्रों, शासन के प्राप्त पत्रों, जन आकांक्षा तथा जनसुनवाई में प्राप्त समय-सीमा पत्रों का अवलोकन कर लें। आगामी एक सप्ताह में कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित पोर्टल में जानकारी अद्यतन करें। जिन पत्रों में कार्यवाही पूर्ण हो गई है, उन्हें विलोपित कराना सुनिश्चित करें।
Sidhi news : माह सितम्बर तक लक्ष्य के विरूद्ध सृजित मानव दिवस की समीक्षाकी
SC ST एवं महिला को उपलब्ध कराये गये रोजगार की समीक्षा करते हुए
अपूर्ण गौशाला एवं ऑगनवाडी की समीक्षा करते हुए जनकारी ली।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के पूर्व के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की
उपयंत्रीवार 02 पूर्ण कार्यों की एमबी एवं 02 प्रगतिरत कार्यों की एमबी
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) :-
Sidhi news : आवास प्लस अंतर्गत प्रदत्त लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृति, ऑडरशीट, एफटीओ की समीक्षा करते हुए अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने की दिशा निर्देश दिए
पी.एम. जनमन अंतर्गत रि-ओपेन करायी गयी पंचायतों में सर्वे पूर्ण करने की समीक्षाकी गई
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लंबित प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पूर्ण आवासों की समीक्षा करते हुए पूर्ण करने को निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपूर्ण आवासों को A, B, C कैटेगरी में
मार्क किये जाने की समीक्षा की गई।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) –
ओडीएफ प्लस घोषित माडल ग्राम की प्रगति उपयंत्रीवार।
व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण की प्रगति पी.सी.ओ.वार। जनपद अंतर्गत संचालित दो सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण माह सितम्बर में खाद्यान्न उठाव की समीक्षा ली गई।
प्रतिदिवस एस.एम.एस. एवं मोबाइल एप निरीक्षण की करने को निर्देशित किया गया
Sidhi news : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया है कि शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करायें। सभी विभाग 10 अक्टूबर तक शिकायतों के निराकरण में ग्रेड ए में आने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि अन अटेन्डेड तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम होनी चाहिए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के समय-बाध्य प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने आगामी एक सप्ताह में सभी प्रकरणों में सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी कर्मचारी को नियमानुसार जुर्माने से दण्डित किया जावेगा।
साथ ही सिहावल जनपद अंतर्गत 25 ग्राम पंचायत में लगे स्ट्रीट लाइट मैं व्यापक भ्रष्टाचार पर समीक्षा करते हुए सभी ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देशित किया गया है कि जहां-जहां स्ट्रीट लाइट लगाया गया है उन सभी ग्राम पंचायत से वसूली की जाएगी साथी संबंधित सिहावल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल शैलेश पांडे को निर्देशित किया गया है कि जिन-जिन ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट बिना TS होए लगवाया गया है उन सभी पंचायत से खर्च की गई राशि की वसूली कराया जाए और संबंधित कर्मचारी के ऊपर भी कार्यवाही कर्मचारी के ऊपर कारण बताओं नोटिस भी दी जाए।
Sidhi news : बैठक में शामिल हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल शैलेश पांडे बीबीआरसी मुन्नालाल,सहायक लेखाधिकारी, ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन/पीएम आवास, एन.आर.एल. एम के समस्त स्टाफ, उपयंत्री एवं पी.सी.ओ. साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव व जनपद पंचायत सिहावल के संबंधित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।