Sidhi news: विभाग की अनदेखी से गई दो जानवरों की जानें
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news:सीधी जिले के बहरी तहसील अंतर्गत ग्रामडढ़िया के तालाब को पिछले दो साल से एक भारी भरकम मगरमच्छ ने अपना घर तथा अखाड़ा बना रखा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा एक बार नहीं कई बार सन घड़ियाल विभाग को दी जा चुकी है लेकिन विभाग की लापरवाही और अनदेखी से आखिरकार एक गाय और दो बकरी मगरमच्छ का निवाला बन ही गये। अगर विभाग द्वारा ग्रामीणों की गुहार पर गंभीरता दिखाई गई होती और का रेस्क्यू समय से कर लियागया होता तो निश्चित ही इन बेजुबान पशुओं की जान सलामत होती।
Sidhi news: यह सब देखते हुए अगर ग्रामीणों की बात की जाए तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का मानना है कि यह मगरमच्छ किसी न किसी दिन किसी ग्रामीण को भी अपना शिकार बनाने से बाज नहीं आएगा। ग्रामीणों द्वारा विभाग को खरी खोटी सुनाते हुए कहा गया है कि शायद विभाग की आंखें तब खुलेंगी जब कोई ना कोई महत्वपूर्ण जिंदगी मगरमच्छ का शिकार बन जाएगी। इस मामले पर आवश्यक हो जाता है कि विभाग द्वारा गंभीरता दिखाते हुए तत्परता से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जगह में पहुंचाया जाए।