Mp news : करवा चौथ पर पति ने पत्नी को किडनी डोनेट कर दी जिंदगी भर की खुशियां
Mp news : करवा चौथ को विश्वास और मजबूत दाम्पत्य जीवन के लिये सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत माना जाता है। यहि वजह है कि करवा चौथ पर जहॉ पत्नी अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिये निर्जला व्रत रखती है और पति खुशी का इजहार करने पत्नी को कोई उपहार भेंट करता है। लेकिन जबलपुर में एक पति ने पत्नी को करवा चौथ पर ऐसा उपहार दिया है, जो बहुत मुश्किलों से देेखने और सुनने को मिलता है।
2 साल से किडनी की बीमारी से पत्नी को मिली निजात-
Mp news : पति पत्नी का रिश्ता एक जन्म का नहीं बल्कि सात जन्मों का बंधन कहलाता है और इसकी बानगी भी जबलपुर में देखे मिली। जहॉ जबलपुर मंे पति ने करवा चौथ पर पत्नि को जिंदगी उपहार में दी है। बीते 2 सालों से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही पत्नी नीना प्रमानिक की जान बचाने के लिये किडनी ट्रांस्प्लांट ही एक मात्र विकल्प बचा, जिस पर पति ज्ञानदीप प्रमानिक ने करवा चौथ पर किडनी का उपहार देकर पत्नि की जान बचा ली। इसके साथ ही पति ज्ञानदीप प्रमानिक ने पति पत्नी खूबसूरत रिश्ते को और मजबूत कर दिया।
पत्नी की सलामती के लिये करवा चौथ का दिन चुना
Mp news : आम तौर पर पति की लम्बी उम्र के लिये करवा चौथ के दिन सुहागिनें निर्जला व्रत रखती है। पूजन अर्चन कर भगवान से पति की सलामती और घर परिवार में खुशहाली की प्रार्थना करती है। ऐसे में पति ज्ञानदीप प्रमानिक के मन में भी ये विचार आया कि जब पत्नि उनके लिये करवा चौथ के दिन इतना कठिन व्रत करती है तो क्यों न पत्नी के लिये भी करवा चौथ के दिन उसकी लम्बी उम्र के लिये कुछ बेहतर किया जाये। इसलिये ज्ञानदीप प्रमानिक ने पत्नि नीना प्रमानिक को करवा चौथ के दिन किडनी डोनेट कर इस पल को यादगार बना लिया।
बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में हुई सफल सर्जरी
बडेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी मयूर के मुताबिक सुप्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विशाल बडेरा एवं किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल किडनी प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की। ज्ञानदीप प्रमानिक ने करवा चौथ के दिन पत्नि नीना प्रमानिक को किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई। इसलिये करवा चौथ को ही एक और जीवन रक्षा कर करवा चौथ के दिन पति-पत्नी की निराश जिंदगी में नई खुशियां लौटाई गई। किडनी प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी के बाद पति पत्नी पूरी तरह स्वस्थ्य है, और जल्द ही हॉस्पिटल से उनकी घर वापिसी हो जायेगी।
No Comment! Be the first one.