Sidhi news:नगर परिषद मझौली में भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचातानी मची हुई है। दरअसल 25 नवंबर को नगर परिषद की बैठक के दौरान पार्षदों की उपस्थिति में सीएमओ द्वारा सर्वसम्मति से परिषद में जो बजट वाड़ों को लेकर होना था वह किया गया। इसके बाद बाहर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। इसमें दोनो तरफ से यह बोला जा रहा है कि उनकी गलती है। सच्चाई क्या है यह जांच का विषय है।
Sidhi news:इस मामले में भाजपा जिला मंत्री लक्केश सिंह गहरवार के नेतृत्व में आज भाजपा के अधिकतर नेता एवं पार्षद पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा के पास ज्ञापन दिए। जिसमें उल्लेखित किया गया कि पार्षद हितेष गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ पहले भी मारपीट की शिकायत कर चुके हैं। वहीं 25 नवंबर को सुजीत सिंह पिता पुष्पेन्द्र सिंह गहरवार पार्षद पार्वती भूरे से समग्र आईडी सुधारने के नाम पर मीटिंग के दौरान बाहर आकर गालियां दिए थे।
Sidhi news:इसके अलावा कई अन्य झूठी शिकायतें की गई हैं। उनके द्वारा इस तरह की शिकायतें लगातार की जा रहीहैं। नगर परिषद अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता एवं पार्षद हितेष गुप्ता आए दिन विरोध का हथकंडा अपनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन के दौरान भारी संख्या में नगर परिषद मझौली के जनता की उपस्थिति रही। इस मामले को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के पार्षदों सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।
Sidhi news:अध्यक्ष के ऊपर पहले भी हैं कई मामलेइस मामले को लेकर बताया गया कि अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता एवं उनके सहयोगियों को लेकर जिस तरह मारपीट की गई उसके खिलाफ पहले भी मामले पंजीबद्ध हैं। यह जातिगत राजनीति करते हैं। जिसकी शिकायत हम लोग किए हैं। शंकर गुप्ता एवं पार्षद हितेष गुप्ता के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कार्यवाही होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।