Sidhi news:सीधी जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर लगातार चल रहा है। जहां आज बुधवार के दिन सुबह करीब 11 बजे एक सड़क हादसे में अजय सिँह घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया है।
Sidhi news:अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं अपने घर से कुछ दूरी पर खेत में पानी लगाने के लिए चल रहा था। तभी पीछे से एक ट्रैक्टर आया और मुझे ठोकर मार दिया। ठोकर मारने के बाद मैं सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया। जहां राहगीरों ने मुझे मेरे घर पहुंचा और फिर वहां से मेरी पत्नी मुझे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। ठोकर मारने के बाद ट्रैक्टर मौके से भाग गया। ट्रैक्टर में नंबर नहीं लिखा था और मैं यह भी नहीं देख पाया कि ट्रैक्टर कौन चला रहा था। लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। जहा जानकारी लगते ही मौके पर जमोड़ी पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।
Sidhi news:थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने बताया कि रोड एक्सीडेंट का मामला है। जहां घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और ट्रैक्टर वाहन मौके पर से भाग निकला है वही उसकी तलाश की जा रही है।