Sidhi news:जिले के तहसील बहरी अंतर्गत सिहालिया में संचालित गौशाला में मृत मवेशियों को जीप में बांधकर बेरहमी से घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सिहौलिया में गौशाला का संचालन सरस्वती स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। वीडियो में यह दिखाया गया है कि गौशाला के बाहर काफी संख्या में मवेशी खड़े हुए हैं। उसी दौरान कुछ लोग दो मृत मवेशियों को गौशाला का फाटक खोलकर बाहर खींचते हैं। गौशाला के बाहर खड़ी जीप में रस्सी से दोनो मवेशियों को बांध दिया जाता है। इसके बाद मृत दोनो मवेशियों को दफन करने के लिए जीप से घसीटते हुए ले जाया जा रहा है। मृत मवेशियों के साथ यह बेरहमी देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे है। दरअसल गौशालाओं में मवेशियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाती। यहां तक कि सभी मवेशियों को भरपेट खुराक तक नहीं मिलता। इसी वजह से गौशाला के अंदर अवरुद्ध मवेशियों की मौतें होती रहती हैं। मवेशियों की मौत होने के बाद गौशाला संचालक उन्हें आसपास ले जाकर दफन करा देते हैं। संबंधित स्व सहायता समूह द्वारा गौशाला का संचालन करने के दौरान मृत मवेशियों की जानकारी संबंधित पशु चिकित्सकों को दिया गया है या नहीं इस संबंध में तथ्य प्राप्त नहीं हुए हैं। फिर भी यह माना जा रहा है कि मृत मवेशियों को जीप में बांधकर उनके शव के साथ बेरहमी नहीं की जा सकती।
Sidhi news:यह भी काफी अमानवीयता मानी जा रही है। गौशालाओं के संचालन में संबंधित अधिकारियों की नजर न होने के कारण ऐसी मनमानी की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती है। गौशालाओं के अंदर जो मवेशी अवरुद्ध किए जाते हैं उनको शासन की ओर से खुराकी के लिए भले ही बजट भी दो गुना कर दिया गया हो लेकिन गौशाला के संचालन से जुड़े लोगों की मनमानी कमनहीं हो रही है। उनके द्वारा गौशालाओं में रहने वाले मवेशियों को भरपेट चारा-भूसा उपलब्ध करानें में मनमानी की जा रही है। ऐसे लोग शासन से मिलने वाले गौशाला संचालन के बजट को तो ले रहे हैं किंतु उनके द्वारा गौशाला के अंदर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है। इसी वजह से इस तरह की घटना पहली बार कैमरे में कैद हुई है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करनीचाहिए। जिससे इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके और आगे निरीह जीवों के साथ ऐसी घटना नहो।
गौशालाओं के संचालन में नहीं दिखती पारदर्शिता
Sidhi news:जिले में संचालित गौशालाओं की जांच को लेकर लगातार प्रशासनिक निष्क्रियता देखी जा रही है। जिन क्षेत्रों में गौतालाओं का संचालन हो रहा है वहां के खंड स्तरीय अधिकारी कभी भी वहाँ पहुंचकर निरीक्षण करने की जरूरत नहीं समझते। इसी वजह से गौशालाओं के संचालन न से से जुड़े लोगों द्वारा शासन से मिलने वाले बजट को तो ले रहे हैं किंतु उस अनुपात में सुविधाएं बनाने में पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। गौशालाओं के अंदर रहने वाले गौवंशों को नियमित रूप से खुत्तक की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा ठंड के दिनों में आग जलाकर उनको गर्मी भी प्रदान की जानी चाहिए। जिससे ठंड लगने से भी मवेशियों की मौत नहो सके। यदि कोई मदेशी भोजन नहीं कर रहा है तो इस संबंध में नजदीकी पशु औषधालय में सूचना देकर वहां से चिकित्सक को बुलाना चाहिए। जिससे बीमार मवेशियों का समय पर उपचार सुनिश्चित हो सके।
सरपंच, सचिव, समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
Sidhi news:जिले के ग्राम पंचायत सिहौलिया में संचालित गौशाला में मृत पशुओं को वाहन से घसीटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल द्वारा गौशाला की जांच के लिए दल गठित किया गया है। साथ ही सरपंच, सचिव तथा संचालन समिति सरस्वती स्वसहायता समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल ने बताया कि गौशाला एवं घटना की जांच के लिए खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत सिहावल एवं पीसीओ जनपद पंचायत सिहावल को निर्देशित किया गया। जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सिसैलिया के सरपंच, सचिव तथा अध्यक्ष/सचिव सरस्वती स्वसहायता समूह सिहलिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन से मवेशियों हेतु भोजन, देखरेख एवं उपचार के लिए दिशा निर्देश जारी है एवं सशि भी प्रदाय किया जाता है। ऐसी स्थिति में गौशाला के मवेशियों की लगातार मृत्यु होना ग्राम पंचायत अमले एवं अनुबंधित स्वसहायता समूह की घोर लापरवाही का घोतक हैतथा शासनादेशों की अवहेलना करने से दंडनीय है।
इनका क्या कहना
Sidhi news:गौशाला सिहौलिया में मृत मवेशियों को जीप में बांधकर घसीटने का वीडियो संज्ञान में आते ही हल्का पटवारी की मौके पर भेज दिया गया है। इस मामले में जो तथ्य सामने आते हैं उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिक्षित को जावेगी।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी, तहसीलदार बहरी