---Advertisement---

Sidhi news:नेकी की दीवार अभियान एक सराहनीय पहलः डीएसपी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:गुरूवार की सुबह स्थानीय अस्पताल चौक के समीप नेकी की दीवार के माध्यम से नगर पालिका परिषद की महिला सफाई कर्मियों को शाल श्रीफल एवं ठंठ के वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वस्त्रदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री तिवारी डीएसपी जिला मुख्यालय पुलिसए कार्यक्रम की अध्यक्षता मिनी अग्रवाल सीएमओ नपा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपारानी इशरानी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, कमल कामदार वरिष्ट समाजसेवी, अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा पूर्व बाल न्यायालय सदस्य सहित सैकड़ो गणमान्यजन मौजूद रहें। कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं मंच का सफल संचालन सुशील अग्रवानी समाजसेवी, वरिष्ट व्यापारी ने किया।

Sidhi news:नेकी की दीवार के माध्यम से सफाईकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सिराज अंशारी संचालक शमा ग्रुप सीधी ने बताया कि मिनी अग्रवाल सीएमओ के मार्गदर्शन में टीम के द्वारा एक माह से सफल संचालन किया जा रहा है, जो कि आगे भी जारीरहेगा। जिसके माध्यम से अभी तक लगभग पांच सैकड़ा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। वहीं आज अतिथियों के हांथो आधा सैकड़ा से ज्यादा मातृ शक्तियों को वस्त्र दान किया गया। जिला मुख्यालय डीएसपी श्रीमती गायत्री तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेकी की दीवार एक सराहनीय पहल है। टीम वर्क के तहत डॉ. सिराज अंशारी, संजीव मिश्रा, डॉ. केपी सिंह, प्रशुन सिंह, सूरज सिंह एवं सभी सदस्यों के द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा है को चरितार्थ किया जा रहा है।

मातृ शक्तियों का सम्मान पूरे नगर का सम्मानः सीएमओ मिनी अग्रवाल सीएमओ

Sidhi news:नपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर के साफ-सफाई में सदैव तत्पर रहने वाली मातृ शक्तियों का सम्मान वास्तव में सभी नगर वासियों का सम्मान है। अब बारी है कि हर एक नगरवासी अपने दायित्वों को समझे और नगर को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता दर्ज कराये। खासतौर पर गीले एवं सूखे कचरे को अलग रखें, हर संभव प्रयास कर सिंगल यूज पॉलीथीन के प्रयोग से बचें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment