Sidhi news:विजय दिवस समारोह 16 दिसंबर को उल्लासपूर्वक मनाया गया। शहर के रमा बल्देव पैलेस में आयोजित विजय दिवस समारोह में पूर्व सैनिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह विजय दिवस समारोह वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान (बंग्लादेश) के बीच युद्ध में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में हर वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है।
Sidhi news:जिले के अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन द्वारा इसका आयोजन किया गया था। विजय दिवस पर विशेष कर उन सैनिकों को नमन किया जाता है जिन्होने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। एवं जो भी सैनिक वर्ष 1962 में चाइना एवं 1965 में पाकिस्तान के साथ तथा वर्ष 1971 में पाकिस्तान (बंग्लादेश) के साथ युद्ध में शामिल हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। वहीं वीर नारियों एवं माता-पिता को भी पुरस्कृत किया जाता है। विजय दिवस समारोह में जिले के लगभग सभी भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए। रीवा जिले के विंध्य पूर्व सैनिक संगठन, सतना जिले का पूर्व सैनिक संगठन एवं मऊगंज जिले का पूर्व सैनिक संगठन के भूतपूर्व सैनिक भी इसमें शामिल हुए।