Sidhi news:क्रिसमस का त्यौहार 25 दिसंबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इसे लेकर तैयारी पूरे देश में शुरू हो गई है। बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। इसी क्रम में सीधी जिले के ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शनिवार को क्रिसमस डे, रेड डे के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लाल सफेद रंग की पोशाक पहने नन्हे मुन्ने बच्चे थे। सेंटा क्लॉज के स्वरूप में आए बच्चों ने क्लास रूम में सभी बच्चों को टॉफी व अन्य उपहार गिफ्ट किये स्कूल परिसर को विशाल क्रिसमस ट्री एवं लाल गुब्बारों से सजाया गया था।प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर आधारित कई नाटक बच्चों ने प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने भी प्रभु यीशु केजीवन पर कई रोचक प्रसंगों की जानकारी बच्चों को दी।
Sidhi news:स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती ऋऋवा झा ने कहा कि प्रभु यीशु ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे प्रभु से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए। स्कूल प्रबंधक धरम विजय सिंह परिहार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Sidhi news:इस दौरान समस्त शिक्षक गण सौरभ सिंह, संजय त्रिपाठी, निवेदिता चटर्जी, संध्या तिवारी, प्रियंकी श्रीवास्तव, समता चतुर्वेदी अनुष्का गौतम, एकता शुक्ला अभिषेक भारती, मनीष रवि दीक्षा केवट, पुष्पराज सिंह सोलंकी, आकाश झा अरुण तमग, प्रकाश पटेल उपस्थित रहे।