---Advertisement---

Sidhi news:रविवार के दिन भी आयोजित हो रही 10वीं और 12वीं की कक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी एपीसी ने किया निरीक्षण 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड्डी के संकुल केंद्र में आज रविवार के दिन दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इस संचालन की शुरुआत आज से की गई है. जिसमें कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के अध्ययन एवं उनके शिक्षा के सुधार के लिए नवाचार किया जा रहा है।

Sidhi news कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र जो की कमजोर हैं वह एडिशनल कक्षाओं को ले सकते हैं और अपने आप को उस विषय में मजबूत बना सकते हैं। जहां गणित अंग्रेजी रसायन शास्त्र भौतिक शास्त्र एवं लेखाशास्त्र के विषयों का अध्यापन का कार्य किया जा रहा है। इस अत्री कक्षाओं के संचालन में लगभग 250 छात्र एवं छात्राएं आज रविवार के दिन शामिल हुए हैं।

Sidhi news:खड्डी संकुल केंद्र के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस अतिरिक्त कक्षा का संचालन किया जा रहा है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा एपीसी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डॉक्टर सुजीत मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहां अवकाश के दिनों में भी छात्र-छात्राओं को कोचिंग की तर्ज पर पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है साथी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां एक रूपरेखा तैयार की गई। प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दौरान छात्र-छात्राओं को नाश्ता भी दिया जाता है।

Sidhi news:तिरिक्त कक्ष के संचालन में मुख्य रूप से धीरेंद्र सिंह प्राचार्य के अलावा परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार सिंह सांस्कृतिक प्रभारी राजमणि विश्वकर्मा शिक्षक वर्ग से अनूप सिंह,सुभाष मिश्रा, राम लखन विश्वकर्मा,रणजीत सिंह,अजय नापित,प्रवीण कुमार त्रिपाठी, सुदामा प्रसाद साकेत, लाल जी साकेत,राजकुमार साकेत के साथ कई लोग मौजूद रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment